हावड़ा-एलटीटी डीलक्स एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटो परेशान हुए यात्री

Howrah line affected due to derail of deluxe express engine
हावड़ा-एलटीटी डीलक्स एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटो परेशान हुए यात्री
हावड़ा-एलटीटी डीलक्स एक्सप्रेस का इंजन फेल, घंटो परेशान हुए यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को एक मालगाड़ी का इंजिन बेपटरी होने से करीब 4 घंटे तक हावड़ा लाइन प्रभावित रही। इस घटना को एक दिन भी पूरा नहीं हुआ था, कि मंगलवार की शाम हावड़ा लाइन पर डीलक्स एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। जिसके कारण नागपुर स्टेशन पर आनेवाली गाड़ियां प्रभावित हुई। इंजिन की मरम्मत के लिए ज्यादा समय लगने से यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेन नंबर 12102 हावड़ा-एलटीटी डीलक्स एक्सप्रेस नागपुर दोपहर 4.20 को पहुंचती है। लेकिन नागपुर की ओर आते वक्त इस गाड़ी का इंजिन फेल होने से ट्रेन ढाई घंटे देरी से चल रही थी। ऐसे में इस लाइन की गाड़ियां भी प्रभावित होकर स्टेशन पर घंटो लेट पहुंची। जिसमें 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 1 घंटा, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटा, 12670 छापरा-चैन्नई एक्सप्रेस 4 घंटे लेट पहुंची। 

Created On :   19 Feb 2019 5:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story