जिला अस्पतला मे भारी अव्यवस्था वाटर कूलर खराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना।पन्ना जिला अस्पताल पन्ना के वार्डो में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल हैं। चाहे सर्जिकल वार्ड हो चाहे प्रसव कक्ष हो चाहे मेल वार्ड हो सभी वार्ड में कूलर पंखे गरम हवा फेक रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा तो कर रहा है लेकिन हकीकत इसके विपरित हैं। अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने बताया कि वार्ड में लगे पंखों की स्पीड इतनी धीमी है कि हवा उन तक नहीं पहुंच रही है। ऐसे में हाथ के पंखे से अपने मरीजों को हवा दे रहे हैं। वार्डों में लगे पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं और कूलर की कोई व्यवस्था नहीं है।जिस कारण मरीज परेशान हैं घर से हाथ का पंखा लाकर हवा करते रहते हैं। हर वार्ड में नजर आ रही गंदगी जिला अस्पताल में लाखो रुपये सफाई के लिए खर्च किया जाता है। इसके बाद भी सफाई नहीं दिखाई नहीं देती। खिडकियों व सीढियों पर पान-गुटखे की पीक से गंदगी हो गई है। कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई नहीं करने से यह स्थिति बन रही है। मरीज के साथ आए। परिजन काम करने वाले मजदूरों के साथ ही स्टाफ भी यह गंदगी फैला रहा है। जिला अस्पताल में कुछ जगह ऐसी है जो थूकदान की तरह उपयोग हो रहे हैं जबकि कायाकल्प टीम के दौरे से पहले यह स्थान साफ व स्वच्छ हो जाते हैं। इसके बाद साल भर इन स्थानों पर पान-गुटखे की पीक नजर आती है। यही नहीं थूकने वालों को रोकने के लिए भी कोई जहमत नहीं उठाता। पानी के लिए दर.दर भटक रहे मरीज जिला चिकित्सालय में पानी की सबसे अधिक समस्या है वाटर कूलर लगा है तो उसमे पानी नही आ रहा है आता भी है तो बूंद बूंद पानी टपक रहा है जिससे मरीज पानी पीने के लिए दर दर भटक रहे है।ं
Created On :   14 July 2022 5:52 PM IST