मानव तस्करी: जयपुर घुमाने ले गए और डेढ़ लाख में कर दिया युवती का सौदा

Human trafficking: Took to Jaipur for a tour and made a deal of a girl for one and a half lakhs
मानव तस्करी: जयपुर घुमाने ले गए और डेढ़ लाख में कर दिया युवती का सौदा
मानव तस्करी: जयपुर घुमाने ले गए और डेढ़ लाख में कर दिया युवती का सौदा



- जबलपुर की दंपती और राजस्थान के खरीददार समेत चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परासिया की एक युवती को सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर जबलपुर की एक दंपती ने भरोसे में लिया। युवती को धोखे से जबलपुर बुलाया और यहां से उसे जयपुर राजस्थान घुमाने ले गए। जयपुर में एक अन्य सहयोगी की मदद से दंपती ने युवती का डेढ़ लाख रुपए में सौदा कर दिया। अचानक  लापता युवती के परिजनों ने परासिया थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती को जयपुर से खोज निकाला और मानव तस्करी करने वाली दंपती समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि परासिया निवासी 18 वर्षीय युवती के परिजनों ने 9 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी भोपाल के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह भोपाल नहीं पहुंची। पतासाजी करने पर युवती के जयपुर में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने जयपुर पहुंचकर युवती को छिंदवाड़ा लाकर परिजनों के हवाले किया। जांच में सामने आया कि जबलपुर के बजरंग कॉलोनी कांचघर निवासी 36 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ मोनू पिता मनमोहन रजक और 38 वर्षीय सरस्वती उर्फ कीर्ति चौहान पति कृष्ण कुमार ने जबलपुर में अच्छा काम और रुपए मिलने का लालच देकर युवती को जबलपुर बुलाया था। दंपती के झांसे में आकर युवती भोपाल न जाकर 9 जून को जबलपुर चली गई थी। दंपती ने उसे घुमाने के बहाने जयपुर राजस्थान ले गए। यहां सांगानेर निवासी 46 वर्षीय हनुमान पिता लक्ष्मण सिंह कुमावत की मदद से विसालू निवासी 25 वर्षीय विनोद पिता रामस्वरूप पारिक से डेढ़ लाख रुपए लेकर युवती को बेच दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 368, 370, 376 (2) एन, 506 का मामला दर्ज किया है।
मानव तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम-
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कार्रवाई करने वाली टीम में एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत, एसआई खेमेन्द्र जैतवार, दीपा ठाकुर, एएसआई रूपेश यादव, आरक्षक युवराज, सुविता, नितिन ङ्क्षसह, आदित्य रघुवंशी शामिल है।

Created On :   7 July 2021 5:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story