- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पाठ...
मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने की कोशिश में सैकडों गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मस्जिदों से अजान के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर बुधवार को राज्य के कई इलाकों में मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की। मुंबई, ठाणे, पुणे समेत राज्यभर में पुलिस ने सैकड़ों मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के घर के बाहर से भी कई मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। राज ठाकरे के घर पहुंचे मनसे पदाधिकारियों संदीप देशपांडे और संतोष धुरी को भी पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वे वहां से निकलने में कामयाब रहे। देशपांडे को पकड़ने की कोशिश में हुई धक्कामुक्की के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी गिर गई। इसके बाद इस मुद्दे पर गृहराज्यमंत्री शंभुराजे देसाई ने कहा कि इस मामले में देशपांडे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुणे के मनसे पदाधिकारी अजय शिंदे की अगुआई में एक हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर बाहर निकले तो मनसे पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ठाणे पुलिस ने भी 300 से ज्यादा मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक राज ठाकरे समेत राज्यभर में 1600 लोगों को 149 के तहत प्रतिबंधात्मक नोटिस दिए गए हैं। इसके अलावा अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों से कड़ाई से निपटा जा रहा है।
आला अधिकारी रखे रहे हालात पर नजर
मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे समेत ज्यादातर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी लगातार लोगों के बीच रहकर हालात का जायजा लेते रहे। पांडे ने कई पुलिस स्टेशनों का दौरा किया साथ ही बुधवार शाम को मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की। संवेदनशील इलाकों में खासकर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा सड़कों पर भी नाकाबंदी थी और वाहनों की जांच की जा रही थी।
Created On :   4 May 2022 9:05 PM IST