फडणवीस ने पूछा - पटोले के पद ग्रहण समारोह में सैकड़ों जुटे पर शिवाजी महाराज जयंती में नहीं, देसाई का पलटवार

Hundreds gathered at Patoles ceremony, but not in Shivaji Maharaj Jayanti - Fadnavis
फडणवीस ने पूछा - पटोले के पद ग्रहण समारोह में सैकड़ों जुटे पर शिवाजी महाराज जयंती में नहीं, देसाई का पलटवार
फडणवीस ने पूछा - पटोले के पद ग्रहण समारोह में सैकड़ों जुटे पर शिवाजी महाराज जयंती में नहीं, देसाई का पलटवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती केवल 100 लोगों की मौजूदगी में मनाने की अनुमति दिए जाने को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है। सरकार के गृह विभाग की ओर से 19 फरवरी को शिवाजी महाराज जयंती उत्सव मनाने को लेकर परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार शिव जयंती पर किसी प्रकार की प्रभात फेरी, बाइक रैली, जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। शिव जयंती मनाने के लिए केवल 100 व्यक्ति एक जगह पर जुट सकेंगे। शर्तों के साथ उत्सव मनाने की अनुमति को लेकर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के पदभार ग्रहण समारोह में 500 से 700 लोगों का जुटना सरकार को स्वीकार है लेकिन शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए सरकार पाबंदी लागू करती है। पहले 10 लोगों और फिर 100 लोगों की मौजूदगी में जयंती मनाने की अनुमति दी गई। फडणवीस ने कहा कि यह सवाल है कि सरकार कौन चला रहा है। पहले एक फैसला किया जाता है फिर उसको बदला जाता है।

इसके जवाब में प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि शिव भक्तों की सरकार में शिव जयंती का विरोध संभव है क्या? उन्होंने सवाल किया कि कोरोना खत्म हो गया है क्या? अपने हजारों लोग बीमार पड़े थे। भाजपा को बिना कारण नाटक नहीं करना चाहिए। इससे पहले गुरुवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने शिवाजी महाराज जयंती मनाने के लिए एक जगह पर 10 लोगों को जुटने की अनुमति को लेकर परिपत्र जारी किया था। फिर बाद में सरकार ने 100 लोगों की अनुमति में जयंती मनाने संबंधी संशोधित परिपत्र जारी किया। 

 

Created On :   12 Feb 2021 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story