- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सैकड़ों घरों में शौचालय नहीं होने...
सैकड़ों घरों में शौचालय नहीं होने पर भी ODF बन गया शहर, पार्षद ने खोली पोल
डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभागीय मुख्यालय की नगरपालिका शहडोल भले ही अपने आपको खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित करा लेने पर पीठ थपथपा रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। नपा क्षेत्र के सैकड़ों घर ऐसे हैं जहां अभी भी शौचालयों का निर्माण नहीं हो सका है और अभी भी नागरिकों के हाथ से लोटा नहीं छूट पाया है। पुरानी बस्ती स्थित वार्ड क्रमांक 39 की निर्दलीय पार्षद राजकुमारी यादव ने जब घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया तो नपा के दावों की पोल खुल गई।
पार्षद के सामने आई हकीकत
हर परिवार को शौचालय की सुविधा उलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर पार्षद राजकुमारी यादव वार्डवासी बीके सिंह, रामू यादव व अन्य के साथ शुक्रवार को निरीक्षण पर निकलीं। इस दौरान हकीकत सामने आई कि अभी भी कई घरों में शौचालय नहीं बने हुए हैं। घर के लोग शौच के लिए खुले में जाते हैं। निरीक्षण में लगभग 70 घरों में शौचालय नहीं मिला। लोगों ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए नपा में आवेदन दिया हुआ है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।पार्षद ने वार्डवासियों को भरोसा दिलाया कि वह परिषद के समक्ष समस्या रखेंगी तथा निर्माण शीघ्र कराने का प्रयास करेंगी।
नपा नहीं मानती समस्या
ODF होने के बावजूद लोग निस्तार के लिए बाहर जा रहे हैं। नगरपालिका के अधिकारी इसे समस्या नहीं मानते। अधिकारियों का कहना है कि नपा क्षेत्र में लगभग 1900 शौचालयों का निर्माण करना था, अब तक 1800 का निर्माण हो चुका है। शेष के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। नपा के सहायक अभियंता बृजेंद्र वर्मा का कहना है कि बाहर से आई टीम ने सर्वे कर ODF घोषित किया है। नागरिकों की सहूलियत के लिए नगर के अनेक स्थानों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। वही नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना है कि शौचालय निर्माण एक सतत प्रक्रिया है। जिनके यहां नहीं बने हैं आवेदन आ रहे हैं। निर्माण की प्रक्रिया कराई जा रही है। शौचालय निर्माण को लेकर नागरिकों को भी आगे आने की जरूरत है।
Created On :   7 Oct 2017 10:58 AM IST