- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हल्दी समारोह में पहुंचे सैकड़ों...
हल्दी समारोह में पहुंचे सैकड़ों लोग, नशे में धुत होकर की मारपीट - वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक पालघर के विरार इलाके में शनिवार रात एक हल्दी समारोह में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी और यहां नाचने के दौरान हुए विवाद के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। वारदात सकवार पाटीलपाडा की है। मारपीट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रविवार को कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां रविवार को सुनील तुंबड़ा पाटिल नाम के व्यक्ति की शादी थी। इससे पहले शनिवार रात हल्दी समारोह में सैकड़ों लोग पहुंचे थे। यहां आधी रात को बड़ी संख्या में युवक नशे में धुत होकर नाच रहे थे। इसी दौरान दो गुटों में विवाद हो गया और कहासुनी जल्दी ही मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान लोग एक दूसरे से हाथा पाई करने के साथ एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे थे। मारपीट के दौरान कई लोग जख्मी भी हो गए। विवाह समारोह में फिलहाल ज्यादा से ज्यादा 25 लोगों की मौजूदगी की ही इजाजत है इसके अलावा समारोह 2 घंटे में खत्म करने के भी निर्देश हैं।
इसके बावजूद इस समारोह में जिस तरह लोगों की भीड़ जुटी और घंटों समारोह चलता रहा इससे प्रशासन और पुलिस को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विरार पुलिस ने समारोह के आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 समेत दूसरी संबंधित धाराओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
Created On :   16 May 2021 6:21 PM IST