- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hundreds of people gathered in the Mahapooja of Ravana
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां रावण की महापूजा में जुटे सैंकड़ों लोग, उठायी दहन पर प्रतिबंध की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आदिवासी समुदाय ने बुधवार को लंकापति रावण की महापूजा की। परंपरा के अनुसार 45 भूमकाओं यानि पुजारियों ने पूजन संपन्न कराया। ऊंटखाना मैदान में आयोजित रावण पूजा में विदर्भ से बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष गोंडराजा वासुदेवशहा टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान बिरसा क्रांति दल के संस्थापक दशरथ मडावी ने कहा कि आदिवासियों का उज्ज्वल इतिहास सामने लाकर उनमें आत्मसम्मान जगाने के लिए ये आयोजन किया गया है। उन्होंने गोंड राजा बख्तबुलंद शाह उईके का स्मारक बनाने और रावण दहन पर कानूनी प्रतिबंध की भी मांग की। साथ ही दशहरे के दिन हर गांव में रावण पूजा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किनवट के पूर्व विधायक भीमराव केराम ने इसे ऐतिहासिक बताया। अतिथि के रूप में मधुकर उईके, दिनेश बाबूराव मडावी, एड. एल.के. मडावी, डा. नामदेवराव किरसान, किरण कुमरे, दिलीप मडावी, गुलाब कुडमेथे, डी.बी. अंबुरे, प्रकाश शेडमाखे, पांढरकवड़ा नप के अध्यक्ष भाऊराव मरापे उपस्थित थे। संचालन ब्रह्मानंद मडावी तथा उत्तम कनाके ने किया। आभार वसंत कनाके ने माना।
यहां होती है रावण की पूजा
महाराष्ट्र के अमरावती में रावण को भगवान की तरह पूजा जाता है। गढ़चिरोली में आदिवासी रावण का पूजन करते हैं। फाल्गुन पर्व धूमधाम से मनाते हैं, आदिवासी रावण और उसके पुत्र को देवता मानते हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के मंदसौर में रावण को पूजा जाता है। जानकारों के मुताबिक यहां रावण धर्मपत्नी मंदोदरी का मायका था। उज्जैन के चिखली गांव में भी रावण की पूजा होती है। यूपी के बिसरख गांव में रावण का मंदिर है, जो उनका ननिहल बताया जाता है। आंध्रप्रदेश के काकिनाड में भी रावण का मंदिर बना है। जोधपुर में भी रावण की मूर्ती स्थापित है। कर्नाटक की मालवल्ली तालुका में लोग रावण को पूजते हैं। कर्नाटक के कोलार में भी रावण की शिवभक्त के रूप में पूजा होती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस वर्ष 2 दिन अमावस्या, 'स्नानदान' पर इस विधि से दूर होंगे कष्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: Video: जब 'कूल' रहने वाले धोनी हुए 'Hot', जाधव पर निकाली भड़ास
दैनिक भास्कर हिंदी: आधार मेले में उमड़ी भीड़, किसी ने नया तो किसी ने आधार में कराया करेक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: इन मंत्रों और विधि-विधान से करें महालक्ष्मी की पूजा