सिखों के पांच बड़े तख्तों में एक सचखंड श्री हुजूर साहिब नांदेड़ में सैंकड़ों सिखों ने किया अमृतपान

Hundreds of Sikhs drank nectar in Sachkhand Shri Huzur Sahib Nanded, one of the five big Takhts of Sikhs
सिखों के पांच बड़े तख्तों में एक सचखंड श्री हुजूर साहिब नांदेड़ में सैंकड़ों सिखों ने किया अमृतपान
महाराष्ट्र सिखों के पांच बड़े तख्तों में एक सचखंड श्री हुजूर साहिब नांदेड़ में सैंकड़ों सिखों ने किया अमृतपान

डिजिटल डेस्क, नांदेड़, धनराज भारती। खालसायी जोश और विरासत की बड़ी इमारत, सिखों के पांच बड़े तख्तों में एक सचखंड श्री हुजूर साहिब नांदेड़ में सैंकड़ों सिखों ने अमृतपान किया। बैसाखी के पावन पर्व की समाप्ती के बाद अब दुनियाभर से आए श्रद्धालु लौट रहे हैं, तो वहीं हजारों की तादाद में संगत का रोजाना आना जारी है। यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब और दसम पात्शाह गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के शस्त्रों के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं में जोश भर जाता है। खालसा पंथ साजना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया। 

[gallery]

Created On :   16 April 2023 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story