- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- करंट फैलाकर किया जंगली सूकर का...
करंट फैलाकर किया जंगली सूकर का शिकार, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कोतमा । जंगली सूकर का शिकार कर उसका विच्छेदन कर रहे दो लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वन परीक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट देवरी के कक्ष क्रमांक पी 432 के समीप गुजरने वाली 11000 केवी विद्युत लाइन में जीआई तार लगाकर करंट फैलाकर जंगली सूअर का शिकार की सूचना पर रेंजर आरएस त्रिपाठी ने डिप्टी रेंजर जेडी धारवे के नेतृत्व में एक टीम को देवरी गांव रवाना किया।
देवरी एवं मोहरी गांव के बीच दुआरी बाबा के पास शमशेर सिंह के घर में कुछ लोग जंगली सूकर का शिकार कर उसके मांस को काटते मिले। टीम ने शमशेर सिंह व रामसहाय चौधरी के कब्जे से 15 किलो मांस, फरसा, कुल्हाड़ी, फांसुल, लकड़ी का गुटका, 155 मीटर जीआई तार एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया। एकआरोपी राधे चौधरी फरार हो गया। जंगली सूकर का शिकार करने पर एवं उसके मांस मौके से जप्त करते हुए आरोपी शमशेर सिंह 37 वर्ष निवासी मौहरी, रामसहाय चौधरी 40 वर्ष निवासी मौहरी एवं राधे चौधरी के विरुद्ध पीओआर क्रमांक 4555/20, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50, 51, 2 के तहत मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है। एक आरोपी राधे चौधरी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर जेडी धारवे, बीटगाड अवध नरेश शुक्ला, राघवेन्द्र तिवारी, हरीश अहिरवार, रमेश अहिरवार, उत्तम कुमार सिंह, सूरज प्रताप सिंह, विमला मरावी, आकाश सोनी, कुशल मानिकपुरी, मनोज उपाध्याय, रामस्वरूप सिंह शामिल थे। बताया गया है कि आरोपियों को बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के पास फोन आ रहे थे।
Created On :   16 Nov 2020 5:59 PM IST