- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Husband accused of sleeping all night with dead wife
दैनिक भास्कर हिंदी: मरी हुई पत्नी के साथ पूरी रात सोता रहा हत्यारा आरोपी पति

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की और बेसुध पत्नी को सोया समझकर उसके पास सो गया। सुबह जब नींद खुली तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। हत्या की यह वारदात चांद थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीमाल की है। परिजनों और कोटवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ कर प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी एसआई भूपेन्द्र दीवान ने बताया कि मंगलवार रात को बल्ला मर्सकोले शराब के नशे में पत्नी शुकरवतीबाई से विवाद कर रहा था। गांव के कोटवार की समझाइश के बाद विवाद शांत हो गया। देर रात दोबारा विवाद होने पर शुकरवतीबाई ने बल्ला मर्सकोले को कमरे में बंद कर दिया था। काफी देर बाद जब शुकरवतीबाई ने कमरे का दरवाजा खोला तो गुस्साएं बल्ला ने उसके सिर पर लाठी मार दी और जमकर मारपीट की। मारपीट में घायल शुकरवतीबाई बेसुध बिस्तर पर गिर गई। घायल पत्नी के पास बल्ला मर्सकोले भी सो गया। अलसुबह जब बल्ला की नींद खुली तो शुकरवतीबाई मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों और कोटवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बल्ला मर्सकोले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
मौके पर पहुंचे एसपी
महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल बुधवार शाम को चांद थाना पहुंचे। उन्होंने प्रकरण के संबंध में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल नाथ और नकुल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा मंगलवार से
दैनिक भास्कर हिंदी: सिवनी में मिले कोरोना संक्रमित के संपर्क में थे छिंदवाड़ा के चार मजदूर - अहमदाबाद से एक साथ लौटे थे
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ हुए लापता, ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा से मजदूरों को लेकर निकली बस नरसिंहपुर में पलटी, 25 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: होशंगाबाद से पैदल छिंदवाड़ा पहुुंचे छग के 25 मजदूर, राज्यपाल ने बस से भेजा