अक्सर बीमार रहता था बच्चा, मां-बाप ने मासूम सहित कर ली आत्महत्या

husband and his wife committed suicide including 4-year-old son
अक्सर बीमार रहता था बच्चा, मां-बाप ने मासूम सहित कर ली आत्महत्या
अक्सर बीमार रहता था बच्चा, मां-बाप ने मासूम सहित कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, पुणे। कम्प्यूटर इंजीनियर पति और उसकी पत्नी ने चार वर्षीय बेटे समेत आत्महत्या कर ली। गुरूवार रात बाणेर पाषणा लिंक रोड स्थित बसंत बिहार सोसायटी में बेटे की बीमारी से परेशान दंपति ने कदम उठाया। ऐसा अंदाजा पुलिस ने जताया है। पुलिस ने बताया कि जयेशकुमार पटेल (34), भूमिका पटेल (30) नामक दंपति ने बेटे नक्ष (4) समेत आत्महत्या की हैं। घटना को लेकर चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया गया है। पटेल बहुचर्चित आईटी कंपनी में बतौर कम्प्यूटर इंजीनियर कार्यरत थे। उन्हें प्रति माह डेढ़ लाख रूपये वेतन मिलता था। उनकी पत्नी भूमिका गृहिणी थी। बेटा नक्ष बीमार रहता था। जिससे दोनों परेशान थे। पिछले दो दिनों से उन्होंने दरवाजा नहीं खोला था। जिस कारण पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस का दस्ता घटनास्थल पहुंच गया। पुलिस ने उनके घर की बाल्कनी से भीतर प्रवेश किया। तब तीनों मृतावस्था में पाए गए। पटेल दंपति के गले पर रस्सी के निशान थे। जबकि नक्ष के मुंह से सफेद फेस आया हुआ था। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।    


दिनदहाड़े बीच सड़क पर फायरिंग, युवक की मौत

दूसरे मामले में जिले के शिरूर तहसील स्थित सणसवाड़ी में शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े बीच सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने दुपहिया सवार युवक पर फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंगाराम बाबुराव दासरवड़ (26) की मौत हो गई है।घटना को लेकर शिरूर पुलिस थाने में अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है। गंगाराम नांदेड़ स्थित मुखेड़ तहसील का निवासी था। फिलहाल वह सणसवाड़ी में रहता था। कंपनियों के कर्मियों को खाने के डिब्बे देने का काम करता था। अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोली चलाई और वहां से भाग गए। अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक पैसों के देनलेन की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है।

 

Created On :   19 Jan 2018 10:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story