पत्नी के साथ प्रेमी को देखकर बौखलाया पति, उठाया ये घातक कदम

Husband killed his wifes boyfriend in shahdol district of MP
पत्नी के साथ प्रेमी को देखकर बौखलाया पति, उठाया ये घातक कदम
पत्नी के साथ प्रेमी को देखकर बौखलाया पति, उठाया ये घातक कदम

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक 27 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ उसके प्रेमी को देखकर बौखला गया और उसने घातक कदम उठा लिया। आरोपी राजबहोर साकेत ने पत्नी के प्रेमी रंगलाल साकेत उर्फ बुद्धा को शुक्रवार की रात शराब पिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह आरोपी युवक की लाश को पुलिया के नीचे फेंक कर फरार हो गया। जिले के देवलोंद पुलिस ने युवक की हत्या का मामला 30 घंटे में सुलझा दिया। आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी राजबहोर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे उसने मृतक के साथ गांव से बाहर पुल के पास बैठकर शराब पी। इसी दौरान नशे की हालत में दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। तभी आरोपी ने मृतक के मुंह पर घूंसा मारकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पत्थर से वार किया। दोनों टीले नुमा स्थान पर थे, जहां से उसने रंगलाल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जो नीचे पत्थर पर गिरा। जब वह मर गया तो खींचकर 100 मीटर दूर पुल के नीचे छिपा दिया।

पत्नी से था प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि मृतक के प्रेम संबंध आरोपी की पत्नी से थे। इसकी जानकारी आरोपी को थी, क्योंकि कई बार उसने दोनों को एक साथ देखा था। मृतक मुंबई में रहकर काम करता था। 8 दिन पहले ही गांव आया था। आरोपी ने योजना के तहत उसे शराब पीने के लिए बुलाया और सूनसान स्थान में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।

गौरतलब है कि शनिवार सुबह देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी के रमनाटोला में रंगलाल की लाश गांव से दूर पुल के पास मिली थी। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही पुलिस के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक को अंतिम बार ग्राम मिनिहा निवासी राजबहोर साकेत के साथ देखा गया था, जो वारदात के बाद से फरार था। संदेह और बढ़ने पर उसकी तलाश की गई और दबिश देकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या करना कुबूल कर लिया है।

पुलिस टीम होगी पुरस्कृत

हत्या के मामले का 30 घंटे में खुलासा करने वाली देवलोंद पुलिस टीम को एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। मामले को सुलझाने में एसपी के निर्देशन, एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में देवलोंद थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह व उनके स्टाफ का सहयोग रहा।

Created On :   11 Dec 2017 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story