- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पत्नी के प्रेमी की हत्या कर शव डेम...
पत्नी के प्रेमी की हत्या कर शव डेम में फेंका, महिला के तीन भाईयों सहित पति गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। यहां के एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी से तंग आकर उसे ठिकाने लगाने की ठान ली और जैसे ही उसे पिछले दिनों मौका मिला उसने उसकी हत्या कर शव एक डैम में फेंक दिया। इस संबंध में बताया गया है कि छपरा डेम में मिले युवक के लाश की गुत्थी जयसिंहनगर सीधी थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। ग्राम जगड़ा निवासी पन्नेलाल साहू की हत्या कर बाइक सहित डेम में फेंक दिया गया था। यह हत्या प्रेम प्रंसग के चलते हुई थी। हत्या के मामले में शामिल राजबहोर, नीलेश, अखलेश तथा रोसू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य औजार बरामद किए गए हैं।
ये है मामला
मृतक पन्नेलाल साहू के छोटे भाई अमृतलाल साहू ने 12 दिसंबर को थाने पहुंचकर इस आशय की सूचना दर्ज कराई थी कि पन्नेलाल 11 दिसंबर को अमझोर स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान गया था, जो लौटकर नहीं आया। गुमशुदा मामला दर्ज कर सीधी थाना पुलिस ने तलाश शुरु की। इसी बीच 15 दिसंबर को सूचना मिली कि गांव के ही छपरा डेम में पन्नेलाल की मोटर सायकिल पाई गई है। डेम में दिन भर तलाश की गई, लेकिन शव नहीं मिला। दूसरे दिन 16 तारीख को होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से तलाश की गई तो पन्ने का शव पानी के अंदर मिल गया। शव के सिर व गले में धारदार हथियार के घाव होने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई।
प्रेम प्रसंग का निकला मामला
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की। मृतक के मोबाइल की जांच की गई तो उसने अंतिम बार जिससे बात की थी वह ग्राम छपरा के एक महिला का निकला। पुलिस को पता चला कि पन्नेलाल का उक्त महिला के घर आना जाना था। पुलिस ने शंका के आधार पर महिला के भाईयों नीलेश एवं अखलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। सारा मामला प्रेम प्रसंग का निकला। छुटकारा पाने महिला के भाईयों व उसके पति ने मिलकर हत्या कर दी।
शव को ऐसे लगाया ठिकाने
पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला का पति राजबहोर पन्ने लाल को ठिकाने लगाने काफी दिनों से ताक में था। 11 की शाम को पता चला कि वह उसी के घर पर है। उसने अपने साले नीलेश, अखलेश व फुफेरे भाई रोसू को अपने साथ मिलाया। घर में ही लाठी, डण्डे व बसुला से हत्या कर दी। उसके बाद बाइक से शव लेकर 15 किलोमीटर दूर कुसमी बांध जा रहे थे, कुहरे व रात के कारण रास्ता भटक गए। वापस लौटकर गांव के ही डेम में फेंक दिया।
Created On :   18 Dec 2018 7:43 PM IST