मुख्यमंत्री ने कहा- गठबंधन की जितनी चिंता मीडिया को उतनी मुझे भी, अब भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच मची ये होड़

I am concerned about alliance as much as media - Chief Minister
मुख्यमंत्री ने कहा- गठबंधन की जितनी चिंता मीडिया को उतनी मुझे भी, अब भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच मची ये होड़
मुख्यमंत्री ने कहा- गठबंधन की जितनी चिंता मीडिया को उतनी मुझे भी, अब भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच मची ये होड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना की युति की घोषणा जल्द होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युति की जितनी चिंता आपको (मीडिया) है उतनी ही चिंता मुझे भी है। इसलिए युति की घोषणा जल्द की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युति के ऐलान के समय ही सीटों के बंटावरे का फार्मूला घोषित किया जाएगा। दूसरी ओर शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने कहा कि युति के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है। राऊत ने कहा कि युति की घोषणा तो लोकसभा चुनाव के समय हो गई है अब केवल सीटों के बंटवारे के बारे में ऐलान होना है। इसके लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं है। राऊत ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में युति को लेकर असमंजस है। राऊत ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को मुंबई में कहा था कि कुछ हो या न हो प्रदेश में सरकार भाजपा की बनेगी। इस पर हमारा कहना है कि भाजपा को युति की यदि जरूरत नहीं है तो पार्टी को स्पष्ट कर देना चाहिए। राऊत ने कहा कि अगर युति नहीं हुई तो शिवसेना अकेले लड़ने के लिए तैयार है। 

 

भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच अपने को राष्ट्रवादी साबित करने की होड़ 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाने को लेकर भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच अपने आपको राष्ट्रवादी साबित करने की होड़ नजर आ रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चर्चा से घबरा क्यों रहा है। अनुच्छेद 370 केवल कश्मीर का मामला नहीं है बल्कि देश की अखंडता से जुड़ा है। हमें खुशी है कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद और अनुच्छेद 370 मुद्दा होगा। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कई मुद्दे होंगे। जिसमें से अनुच्छेद 370 एक मुद्दा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा नहीं बनेगा। लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने इसको मुद्दा बनाने की कोशिश की थी लेकिन कोई असर नजर नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि सरकार ने सभी समस्याओं को सुलझा लिया है पर लोगों को यह विश्वास है कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। 

सबसे बड़े राष्ट्रवादी हम - मलिक 

मुख्यमंत्री के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि हम लोग सबसे बड़े राष्ट्रवादी हैं। हमारी पार्टी का नाम ही राष्ट्रवादी है। भाजपा का राष्ट्रवाद फर्जी है हमारा राष्ट्रवाद असली है। मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। इसी दौरान मलिक ने कहा कि फडणवीस प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनकी भूमिक वार्ड के नेता की तरह होती है। वे कहते हैं कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की कोई ताकत नहीं है भाजपा की हमारी लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई वंचित बहुजन आघाडी से है। फडणवीस को समझना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री हैं। 

कॉरपोरेट टैक्स हटाने का सबसे अधिक फायदा महाराष्ट्र-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के कॉरपोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने के फैसले का सबसे अधिक फायदा महाराष्ट्र को होगा। देश भर में से अकेले मुंबई से 35 प्रतिशत कॉरपोरेट टैक्स जाता है। इसके कारण कंपनियों को बहुत ज्यादा लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 नवंबर 2019 से निवेश करके साल 2023 तक उत्पादन शुरू करने वाली कंपनियों को केवल 15 प्रतिशत कॉरपोरेट टैक्स देना होगा। इस फैसले का नए निवेशकों को काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से उठाए गए कदम से बड़े पैमाने पर निवेश होगा और रोजगार सृजन भी होगा।  
 

Created On :   23 Sept 2019 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story