फडणवीस के कोकण दौरे पर उद्धव ने कसा तंज, बोले- मैं विपक्ष के नेता की तरह हताश नहीं

I am not frustrated as the Leader of the Opposition - Uddhav
फडणवीस के कोकण दौरे पर उद्धव ने कसा तंज, बोले- मैं विपक्ष के नेता की तरह हताश नहीं
फडणवीस के कोकण दौरे पर उद्धव ने कसा तंज, बोले- मैं विपक्ष के नेता की तरह हताश नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तूफानी चक्रवात ताऊ ते से हुए नुकसानप्रभावितों को मरहम लगाने कोंकण पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के दौरे ने सियासी रंग ले लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने चक्रवात से प्रभावित रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग का दौरा किया। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि मैं विपक्ष के नेता की तरह हताश नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष का नेता नहीं हूं। इसलिए मैं हताश नहीं हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा चार घंटे का दौरा है। लेकिन मैंहेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण करके वापस नहीं गया। मैं जमीन पर उतकर दौरा कर रहा हूं। मैं फोटो सेशन करने के लिए नहीं आया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोंकणवासियों और शिवेसना का रिश्ता मजबूत है। इसलिए चाहे कोई कितना प्रयास करे। इस रिश्ते में खटास नहीं आएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार से बड़ी मदद देने के लिए प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है। प्रधानमंत्री संवेदनशील हैं। हमें उम्मीद है कि गुजरात की तरह केंद्र सरकार से  महाराष्ट्र के लिए भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में तूफान से हुए नुकसान का पंचनामा किया जा रहा है। पंचनामा पूरा होने के बाद राज्य भर की स्थिति की समीक्षा करके आपदा प्रभावितों को मदद घोषित की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने केवल दो जिलों का दौरा क्यों किया-फडणवीस

मुख्यमंत्री के बयान पर विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने पलटवार किया है। सिंधुदुर्ग में उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी है। लेकिन प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे पर सवाल उठाने वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री ने केवल दो जिलों का दौरा क्यों किया?वे रायगड, सातारा और कोल्हापुर में क्यों नहीं गए?फडणवीस ने कहा कि मैं भी कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री कोंकण में केवल तीन घंटे का दौरा करके वापस लौट गए। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री की राजनीतिक बयानबाजी आश्चर्यजनक है। 
 

Created On :   21 May 2021 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story