- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवाजी महाराज की जय कहने से मुझे...
शिवाजी महाराज की जय कहने से मुझे परहेज नहीं - नवाब मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि दो साल पुराना वीडियो वायरल कर भाजपा मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। मेरे मन में छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर हमेशा से सम्मान रहा है। मुझे शिवाजी महाराज की जय बोलने में कोई परहेज नहीं है।शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि दो साल पहले शिवस्वराज यात्रा के दौरान रायगढ किले पर पार्टी के सभी नेता फोटो खिचाने के लिए खड़े थे।
इस दौरान धनंजय मुंडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के नारे लगाए तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने जयकारे में उनका साथ दिया जिसमें मैं भी शामिल था। इस दौरान मैंने हाथ नहीं उठाया था। मलिक ने कहा कि अब भाजपा की तरफ से इस वीडियो को गलत तरह से प्रचारित किया जा रहा है। मलिक ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जय कहने में मुझे खुशी होती है। पर मैं उन लोगों से सवाल करना चाहता हूं कि उस वक्त उनके पूर्वजों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक करने से क्यों इंकार कर दिया था।
Created On :   22 Feb 2020 6:13 PM IST