- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुझे बोलने के लिए मजबूर न किया जाए,...
मुझे बोलने के लिए मजबूर न किया जाए, सीएम बोले: मुझे पता है खोखे कहां जाते हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बागियों पर लगातार हमला बोलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेताया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने उद्धव का नाम लिए बिना कहा कि मुझे बोलने के लिए मजबूर न किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि खोखे (पैसे) कहां पर जाते हैं। मेरे पास सबका हिसाब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2019 के चुनाव में शिवसेना को जिन मतदाताओं ने वोट दिया था उनके साथ बेइमानी किसने की? इस बारे में मैं बोल सकता हूं। मैं अभी सज्जनता पूर्ण भाषा में बोल रहा हूं। लेकिन यदि बार-बार टिप्पणी की गई तो मैं भी बोलूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे काम करना है। मुझे अपने काम से सभी को जवाब देना है। इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलता हूं। मेरी इच्छा है कि मुझे बोलने के लिए मजबूर न किया जाए। मेरे पास सभी लोगों का हिसाब है।
Created On :   30 Aug 2022 10:38 PM IST