- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शराब के नशे में रोज मुझे व बेटियों...
शराब के नशे में रोज मुझे व बेटियों को पीटता था, इसलिए सबने मिलकर उतार दिया मौत के घाट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। खजरी फुलस निवासी वन विभाग के चौकीदार नासिर पर 24 मई की रात उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया था। नासिर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने नासिर की पत्नी और दोनों बेटियों से पूछताछ की तो पता चला कि मां और दोनों बेटियों ने मिलकर नासिर की हत्या की थी। सोमवार को जुन्नारदेव थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने हत्याकांड का खुलासा किया।
श्री गर्ग ने बताया कि मृतक नासिर अक्सर उसकी पत्नी लक्ष्मी उर्फ भूरी बेलवंशी, मंझली बेटी चांदनी और छोटी बेटी के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। जिससे ये तीनों परेशान थी। 24 मई की रात को लक्ष्मी ने अपने पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाई। उसके बाद उसने कुल्हाड़ी से उसके गले और कंधे पर वार किया। उपचार के दौरान 55 वर्षीय नासिर बेलवंशी की मौत हो गई। इस घटना में उसकी दोनों बेटियों ने भी सहयोग किया। इस मामले में पुलिस ने मृतक नासिर की पत्नी और बेटियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनको हिरासत में लिया है। इस अवसर पर एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को, एसआई एकता सोनी सहित थाने का स्टाफ उपस्थित था।
Created On :   8 Jun 2020 10:34 PM IST