आव्हाड बोले - मैं बिल्डर समर्थक मंत्री, उनकी मदद बगैर गरीबों को घर नसीब नहीं

Iam pro builder minister, without help no home to poor-Awhad
आव्हाड बोले - मैं बिल्डर समर्थक मंत्री, उनकी मदद बगैर गरीबों को घर नसीब नहीं
आव्हाड बोले - मैं बिल्डर समर्थक मंत्री, उनकी मदद बगैर गरीबों को घर नसीब नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आवास क्षेत्र में सुस्ती के बीच प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि मैं बिल्डर समर्थक हूं। आव्हाड ने कहा कि मीडिया को आश्चर्य होगा लेकिन मैं खुले आम कहता हूं कि मैं प्रो-बिल्डर हूं। बिल्डरों को मदद के बिना गरीबों को आवास उपलब्ध नहीं कराए जा सकते हैं। अगर हम बिल्डर को चोर साबित करते गए तो गरीबों को कभी घर नहीं मिल सकता। शुक्रवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में  आव्हाड ने कहा कि प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल और राज्य सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 20 प्रतिशत महाराष्ट्र आवास व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के घरों में आरक्षित किया जाएगा। आव्हाड ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल के लिए 10 प्रतिशत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत म्हाडा के घर आरक्षित होंगे। इस संबंध में प्रस्ताव जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। आव्हाड ने कहा कि म्हाडा बिल्डर है। अब आगे से कॉरपस फंड देकर म्हाडा खुद बिल्डिंग बनाएगी। अगर कोई निजी बिल्डर म्हाडा की जमीन पर इमारत बनाकर हजारों करोड़ रुपए कमा सकता है तो यह कमाई सरकार क्यों नहीं कर सकती। इसके लिए हमने एक अध्ययन समिति बनाई है।

आव्हाड ने कहा कि झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। एसआरए परियोजना के लिए झोपड़पट्टी खाली कराने में अक्सर दादा, भाई और सेटिंग करने वालों के कारण देरी होती है। हमारा लक्ष्य झोपड़पट्टी मुक्त मुंबई है। आव्हाड ने म्हाडा के लिए नई घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोग रोटी, कपड़ा और मकान का नारा देते हैं लेकिन अब से यह घोषणा रोटी, कपड़ा और म्हाडा होगी। 
 

Created On :   24 Jan 2020 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story