कैलाश पगारे फ़िल्म सिटी के प्रबंध निदेशक बने

IAS Transfer - Kailash Pagare becomes Managing Director of Film City
कैलाश पगारे फ़िल्म सिटी के प्रबंध निदेशक बने
IAS Transfer कैलाश पगारे फ़िल्म सिटी के प्रबंध निदेशक बने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने गुरुवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के कन्ट्रोलर कैलाश पगारे को फ़िल्म सिटी (मुंबई) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जबकि के एच बागते खाद्य आपूर्ति विभाग के कन्ट्रोलर के पद पर भेजे गए हैं। इसके अलावा एमएससीआईटी के आयुक्त सीडी जोशी को ग्राउंड वाटर सर्वे विभाग पुणे का निदेशक  बनाया गया है। स्मार्ट सिटी नागपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी को वनामती नागपुर के महानिदेशक पद पर भेजा गया है। राज्य खदान निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप चंद्रन अब सिल्क निगम, नागपुर के निदेशक होंगे। जबकि आर एस जगताप राज्य सीईटी के आयुक्त बनाये गए हैं। 

Created On :   23 Sept 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story