कानून रद्द न हुआ तो और तेज होगा आंदोलन, आइफा ने भारत बंद को सफल बनाने की अपील की 

If law is not repealed, movement will intensify, IIFA appeals to make Bharat Bandh a success
कानून रद्द न हुआ तो और तेज होगा आंदोलन, आइफा ने भारत बंद को सफल बनाने की अपील की 
कानून रद्द न हुआ तो और तेज होगा आंदोलन, आइफा ने भारत बंद को सफल बनाने की अपील की 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अखिल भारतीय किसान महासंघ (आइफा) ने कहा है कि सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर किसानों द्वारा 8 दिसंबर को आयोजित "भारत बंद’ को सफल बनाने के लिए आम लोग किसान संगठनों की मदद में आगे आएं।आइफा ने कहा है कि किसान आंदोलन अब और तेज होगा। शनिवार को आइफा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने कहा है कि यह किसानों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है और सरकार को हमारी मांगे माननी ही होगी। अन्यथा नए कृषि कानूनों के खिलाफ यह आंदोलन और तेज करेंगे। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि आइफा ने अपने से संबद्ध सभी किसान संगठनों के साथ ही देशभर के अन्य किसान संगठनों से इस आंदोलन को और तेज करने का आह्वान करते हुए पत्र भेजा है। 

पत्र में किसानों से संयम बरतते हुए अहिंसक ढंग से अपनी मांगों के लिए डटे रहने का आह्वान किया है। किसानों के दिल्ली आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे आइफा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिल केवल बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। इससे छोटे व मध्यम किसानों का नुकसान होगा। छोटे किसान बर्बाद हो जाएंगे। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को कुचलने के लिए कई तरह की चालें चल रही है। हम संगठनों में फूट डालने की कोशिश कर रही है तथा है, इस पर खालिस्तानी-पाकिस्तानी अथवा विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के आंदोलन का ठप्पा लगाकर इसे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में हम सभी किसान संगठनों को अतिरिक्त रूप से सतर्क और एक जुट रहना होगा। 

Created On :   6 Dec 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story