- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनसे ने परप्रांतियों का विरोध बंद...
मनसे ने परप्रांतियों का विरोध बंद किया तो भाजपा से गठबंधन संभव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा है कि यदि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे परप्रांतियों के विरोध की भूमिका बदलते हैं तो भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन हो सकता है। शनिवार को दानवे ने राज से दादर स्थित उनके नए आवास शीवतीर्थ पर मुलाकात की थी। इस पर रविवार को दानवे ने कहा कि अगर राज ने परप्रांतियों के विरोध की मनसे की नीति में कोई बदलाव किया तो भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। दानवे ने कहा कि किसी दो पार्टियों के गठबंधन के समय थोड़ा-थोड़ा त्याग दोनों को करना पड़ता है। कोई भी गठजोड़ न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर ही बनता है। जिसमें दोनों दलों के अपने-अपने कुछ मुद्दों को छोड़ना पड़ता है। दानवे ने कहा कि मैं अभी पूरे विश्वास के साथ दोनों दलों के गठबंधन के बारे में नहीं कह सकता हूं। लेकिन पार्टियों की नीतियां बदलती रहती हैं। उसी के अनुसार आगे के फैसले लिए जाते हैं। दानवे ने कहा कि राज्य में किसी को उम्मीद नहीं थी कि शिवसेना का राकांपा और कांग्रेस के साथ गठजोड़ हो सकता है। लेकिन तीनों दल मिलकर राज्य में सरकार चला रहे हैं।
राकांपा की जड़े इतनी कमजोर नहीं कि हादसों से हिल जाए- महेश तपासे
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की 12 अप्रैल को ठाणे में आयोजित सभा से पहले मनसे और राकांपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। रविवार को प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने मनसे की ओर से राज की सभा का जारी टीजर पर पलटवार किया है। तपासे ने कहा कि सिंगल प्वाइंट एजेंडा है कि कैसे हमारी एकता तोड़े, अरे भाइयों राष्ट्रवादी की जड़े इतनी कमजोर नहीं है कि इन हादसों से हिल जाए। तपासे ने कहा कि हम गुढीपाडवा की सभा के बाद एक बार फिर से मनोरंजन के लिए तैयार हैं। इससे पहले मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने राज की 12 अप्रैल की सभा को लेकर करारा जवाब मिलेगा नाम से टीजर जारी किया था। जिसमें राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार राज की मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाने की भूमिका की तीखी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। इस पर देशपांडे ने कहा था कि आरोपों का करारा जवाब मिलेगा।
राज ने वसंत मोरे को बैठक के लिए बुलाया
मनसे के पुणे शहर अध्यक्ष पद से हटाए गए वसंत मोरे को पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को मुलाकात करने के लिए बुलाया है। मोरे ने राज के मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने की भूमिका का विरोध किया था। जिसके बाद 7 अप्रैल को राज ने पुणे शहर अध्यक्ष पद से मोरे को हटा दिया था। उनकी जगह पर साईनाथ बाबर की नियुक्ति की थी।
Created On :   10 April 2022 8:02 PM IST