भाजपा के कुछ नेताओं को जेल भेजा होता तो नहीं आती नौबत

If some BJP leaders been sent to jail, it would not have happened - Khadse
भाजपा के कुछ नेताओं को जेल भेजा होता तो नहीं आती नौबत
शरद पवार के सामने खड़से का बयान भाजपा के कुछ नेताओं को जेल भेजा होता तो नहीं आती नौबत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से ने शुक्रवार को कहा कि अगर भाजपा के कुछ नेताओं को उनकी गलतियों के लिए जेल भेज दिया गया होता तो महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पैदा नहीं होती। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कानून और तथ्यों के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए। जलगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में खड़से ने यह कहा।उन्होंनेकहा कि मैंने वलसे-पाटिल साहब (गृह मंत्री) से कई बार उन्हें (भाजपा नेताओं को) सबक सिखाने को कहा। वे भाजपा नेता सैकड़ों मामलों में शामिल हैं। दो चार (भाजपा नेताओं को) को जेल भेज दिया होता तो यह स्थिति पैदा नहीं होती।हालांकि, खड़से ने यह नहीं बताया कि “इस स्थिति” से उनका क्या तात्पर्य था, लेकिन परोक्ष रूप से उन्होंने ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा महा विकास आघाडी सरकार के नेताओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई का हवाला दिया।उन्होंनेकहा-जो सच है उस पर कार्रवाई कीजिये। किसी को परेशान मत कीजिये।घृणा की राजनीति मत कीजिये। लेकिन उन्होंने जो किया है, उसके लिए उन्हें सजा दीजिए।यह लोगों की इच्छा है। 


 

Created On :   15 April 2022 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story