प्रशासन ने नहीं सुनी तो युवा भरने लगे सड़कों के गड्ढे

If the administration did not listen, the youth started filling the pits of the roads
प्रशासन ने नहीं सुनी तो युवा भरने लगे सड़कों के गड्ढे
प्रशासन ने नहीं सुनी तो युवा भरने लगे सड़कों के गड्ढे

डिजिटल डेस्क कोतमा । बारिश के कारण कोतमा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जर्जर हो गई हैं। सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है, इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इन सड़कों के मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परेशान होकर कोतमा नगर के युवाओं ने कोतमा से केशवाही जाने वाली सड़क जिसमें पूरी तरह गड्ढे नजर आ रहे थे, आज सुबह से ही 20-25 युवाओं का जत्था इन सड़कों में बने गड्ढों को क्रेशर डस्ट डालकर गड्ढे पाटने का काम कर रहे थे। युवाओं का कहना था कि सड़क में गड्ढों के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके कारण गड्ढे समझ में नहीं आते हैं और दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। जबकि यह कार्य प्रशासन का है। लेकिन हम युवाओं ने अब सड़कों में बने गड्ढों को पाटने का काम का बीड़ा उठाया है, जिसकी ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर में सराहना की गई।
 

Created On :   26 Aug 2020 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story