पिता ने शराब पीने से रोका, तो बेटे ने चाकू से गोद दिया

If the father stopped drinking alcohol, the son gave him a knife
पिता ने शराब पीने से रोका, तो बेटे ने चाकू से गोद दिया
पिता ने शराब पीने से रोका, तो बेटे ने चाकू से गोद दिया


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। आदतन शराबी हो चुके बेटे का शराब पीने से रोकना पिता को भारी पड़ गया। शराबी बेटे ने अपने ही पिता को चाकुओं से गोद दिया। सीने और पेट में गंभीर घाव लगने से घायल पिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ढोलनखापा निवासी 55 वर्षीय इशन पिता गोरसा उईके का बेटा 25 वर्षीय राजकुमार शराब का आदी है। शराब पीकर वह अक्सर घर में विवाद किया करता था। इशन ने शनिवार को बेटे राजकुमार को शराब न पीने की हिदायत देते हुए फटकार लगाई थी। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार ने घर के भीतर से चाकू लाया और पिता के सीने और पेट पर वार कर दिया।
 खून से लतपत इशन को उसकी पत्नी जन्नोबाई ने पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भर्ती इशन का इलाज चल रहा है। वहीं जन्नोबाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   3 Nov 2019 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story