- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत के आरोपो की हो सीबीआई...
संजय राऊत के आरोपो की हो सीबीआई जांच, सरकार ने सिफारिश नहीं की तो कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता मोहित कंबोजभारतीय ने कहा है कि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने ईडी अधिकारियों द्वारा बिल्डरों और विभिन्न कंपनियों से 160 करोड़ रुपये की वसूल के आरोपों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर राज्य सरकार ने इसके लिए सिफारिश नहीं कि तो मैं अदालत में जनहित याचिका दायर करूंगा। मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले दिनों शिवसेना प्रवक्ता राऊत ने सेना भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 70 कंपनियों/बिल्डरों से 160 करोड़ की वसूली की है। मोहित ने कहा कि यह बेहद गंभीर आरोप है। इस लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मेरी मांग है कि वे इस मामले कीसीबीआई जांच की सिफारिश करें। यदि 15 दिनों में राज्य सरकार ऐसा नहीं करती तो मैं हाईकोर्ट में याचिका दायर करुंगा।
भाजपा नेता ने कहा कि रिश्वत देना और लेना दोनों अपराध है। इस लिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मोहित ने कहा कि जिन लोगो पर ईडी को पैसे देने के आरोप लगाए हैं उनमे से कई जेल में हैं। मोहित ने सवाल किया कि क्या राऊत डरा कर वसूली रैकेट खड़ा करना चाहते हैं। इतने बड़े आरोप लगाने के बाद सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं की। राऊत ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू नावलानी का नाम लिया पर यह नहीं बताया कि कैसे ईडी को पैसे मिल रहे हैं। क्या यह केवल सलीम जावेद की कहानी है। संजय राऊत ने पीएमओ को लेटर लिखा है। इस आधार पर मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की मांग करे। ईडी को रिश्वत देने वाले 70 लोगो को आरोपी बनाया जाए।15 दिनों में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग नही की तो मैं कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करूँगा।
Created On :   15 March 2022 8:56 PM IST