फीस न भरने की वजह से हॉल टिकट नहीं मिला तो उपलब्ध कराएंगे अधिकारी

If the hall ticket is not received due to non-payment of fees, the officials will make it available
फीस न भरने की वजह से हॉल टिकट नहीं मिला तो उपलब्ध कराएंगे अधिकारी
उठा था मुद्दा फीस न भरने की वजह से हॉल टिकट नहीं मिला तो उपलब्ध कराएंगे अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में फीस न भरने के कारण स्कूल यदि विद्यार्थियों को महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकट उपलब्ध नहीं कराएंगे तो उन्हें शिक्षा निरीक्षक, शिक्षा उपनिरीक्षक, शिक्षाधिकारी स्तर के अधिकारियों द्वारा हॉल टिकट प्रदान कर दिया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू ने यह जानकारी दी। गुरुवार को भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे ने सदन में नियम 93 के तहत विद्यार्थियों को हॉल टिकट न मिलने का मुद्दा उठाया था। 

इस पर कडू ने कहा कि कई स्कूल फीस न भरने वाले विद्यार्थियों को हॉल टिकट नहीं दे रहे हैं। इसके मद्देनजर विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की है। इसके तहत शिक्षा निरीक्षक, शिक्षा उपनिरीक्षक, शिक्षाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी हॉल टिकट प्रदान कर सकेंगे। इस बीच कडू ने कहा कि राज्य के 75 प्रतिशत स्कूलों ने शिक्षा शुल्क अधिनियम के प्रावधान से अधिक फीस वसूला है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। 

 

Created On :   10 March 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story