धान भीगी तो जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई

If the paddy is wet then the accountability will be decided
धान भीगी तो जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई
धान भीगी तो जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई

संभागीय टीएल की बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
खरीदी केन्द्रो में धान की सुरक्षा पर समुचित ध्यान देने के निर्देेश अधिकारियों को देते हुए कमिश्नर आरबी प्रजापति ने कहा है कि केन्द्रों में वर्षा के कारण धान किसी स्थिति में खराब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में वर्षा से धान की बोरियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किए जाएं। अगर किसी धान खरीदी केन्द्र में धान की बोरियां खराब होती है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी तथा उनके विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने उक्त निर्देश बुधवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि संभाग में लगभग 1 लाख 50 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी के लक्ष्य के विरूद्ध 84 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी कर ली गई है।
कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दें
कमिश्नर ने संभाग में निर्माणाधीन सड़कों और निर्माण कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों और निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन कराने वाली निर्माण एजेंसियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में उच्च स्तर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। कमिश्नर ने संभाग में कई शासकीय भवनों, छात्रावासों एवं स्कूलों के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद निर्माण एजेंसियों द्वारा हैण्डओवर नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी शीघ्र बैठक आयोजित कर समीक्षा की जाए तथा शासकीय भवनों को हैण्डओवर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
नशाखोरी के विरुद्ध अभियान चलाएं
बैठक में कमिश्नर ने नशाखोरी के विरूद्व अभियान चलाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारियों को दिए हैं। लोगों को नशे के दुष्पपरिणामों के प्रति जागरूक किया जाए तथा अवैध शराब बेचने वालेां के विरूद्ध कार्रवाई की जाएं। बैठक में कमिश्नर ने गौशाला भवनों के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि गौशालाओं के निर्माण में गति लाए तथा गौशालाओं का निर्माण समय सीमा में कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में इंद्रधनुष अभियान द्वितीय चरण के संबंध में भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियेां से चर्चा की।

Created On :   9 Jan 2020 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story