करोड़ों किट तैयार होने में समय लगता है, देरी हुई तो राशन खराब नहीं होगा- केसकर

If there is a delay, the ration will not be spoiled- Keskar
करोड़ों किट तैयार होने में समय लगता है, देरी हुई तो राशन खराब नहीं होगा- केसकर
अजीब बयान करोड़ों किट तैयार होने में समय लगता है, देरी हुई तो राशन खराब नहीं होगा- केसकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के फैसले के तहत राशन दुकानों पर 100 रुपए में चार वस्तुओं के राशन किट वितरण में हो रही देरी पर राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने अजब तर्क दिया है। मंगलवार को कोल्हापुर में केसरकर ने कहा कि राशन किट थोड़ा देरी से भी मिलेगा तो भी वह खराब नहीं होगा। करोड़ों किट तैयार करने में थोड़ा समय लगता है। लक्ष्मी पूजन के बाद तुलसी विवाह तक यानी 5 नवंबर तक दीपावली शुरू रहेगी। तुलसी विवाह तक सभी लाभार्थियों के घर पर राशन किट पहुंच जाएगा। 

केसरकर ने कहा कि राशन दुकानों में इंटरनेट सेवा प्रभावित होने के कारण ई-पॉश मशीनें नहीं चल पा रही हैं। इसलिए मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को ऑफलाइन राशन किट देने का फैसला किया है। 

2019 में बना पाम आयल बांट रही सरकारः राकांपा   

दूसरी ओर प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने राशन किट वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राशन किट में वितरित किए जाने वाले एक लीटर पाम तेल का निर्माण 2019 में हुआ है। साल 2022 की दीपावली में साल 2019 में बना हुआ तेल राशन दुकानों पर दिया जा रहा है। तपासे ने कहा कि राज्य सरकार ने जल्दबाजी में राशन किट वितरण का ठेका दिया है। ठेकेदार राशन किट के लाभार्थियों को पुरानी वस्तुएं दे रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रवींद्र चव्हाण को व्यक्गित रूप से ध्यान देना चाहिए। 

Created On :   25 Oct 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story