यदि इस पॉयलट प्रोजेक्ट पर हुआ काम तो तीन महीने में महाराष्ट्र हो जाएगा कोरोना मुक्त

If this pilot project implemented in Maharashtra then state become corona free in three months
यदि इस पॉयलट प्रोजेक्ट पर हुआ काम तो तीन महीने में महाराष्ट्र हो जाएगा कोरोना मुक्त
यदि इस पॉयलट प्रोजेक्ट पर हुआ काम तो तीन महीने में महाराष्ट्र हो जाएगा कोरोना मुक्त
हाईलाइट
  • अगले तीन महीनों में बड़ी आबादी की इम्यूनिटी होगी मजबूत
  • इलेक्शन बूथ की तरह वैक्सीनेशन बूथ की जरूरत
  • इस पॉयलट प्रोजेक्ट से जीत जाएंगे हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई
  • जाने-माने डॉक्टर ने बताया अगले तीन महीने में जीत सकते हैं बड़ी जंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, नौबत अब यह है कि महाराष्ट्र संक्रमण को लेकर दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, लेकिन यदि बड़े पैमाने पर ठोस कदम उठाए जाएं, तो कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र कोरोना मुक्त हो सकता है। Executive Director of COMHAD UK और जानेमाने बाल विशेषज्ञ डॉक्टर उदय बोधनकर का कहना है कि महाराष्ट्र सहित देशभर में यदी इलेक्शन बूथ की तरह वैक्सीनेशन बूथ लगा दिए जाएं, तो कोरोना के खिलाफ जंग हम बहुत ही कम समय में जीत जाएंगे। इस पॉयलट प्रोजेक्ट को देशभर में लागू कर कुछ ही महीनों में सैंकड़ों जिन्दगियां बचाई जा सकती हैं। 

Created On :   7 April 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story