- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदर्भ को राज्य में बनाए रखना है तो...
विदर्भ को राज्य में बनाए रखना है तो नागपुर में हो अधिवेशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानपरिषद में शेकाप के सदस्य जयंत पाटील ने राज्य विधानमंडल का मानसून अधिवेशन नागपुर में आयोजित करने की मांग की है। सोमवार को पाटील ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल को मानसून अधिवेशन नागपुर में आयोजित करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजना चाहिए। पाटील ने कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले दो सालों से नागपुर में एक भी अधिवेशन आयोजित नहीं हो पाया है। इससे विदर्भ की जनता के साथ अन्याय हो रहा है। यदि विदर्भ को महाराष्ट्र में बनाए रखना है तो नागपुर करार केअनुसार उपराजधानी में अधिवेशन आयोजित करना पड़ेगा।
पाटील ने कहा कि दिसंबरके शीतकालीन सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद कहा था कि बजटअधिवेशन नागपुर में आयोजित होगा। उस समय मैंने उनसे पूछा था कि सचमुच बजटसत्र नागपुर में होगा या फिर ऐन मौके पर अधिवेशन स्थल को बदल दिया जाएगा।उस पर उपमुख्यमंत्री ने मुस्करा दिया था और कोई जवाब नहीं दिया था।अब उपमुख्यमंत्री एक बार फिर से न मुस्कराएं। इसलिए मेरा सरकार से आग्रह हैकि मानसून अधिवेशन नागपुर में आयोजित करने के लिए ठोस फैसला करे। पाटील नेकहा कि मेरी सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर से अपील है कि वे सदन की भावनाको मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवगत कराएं। इस पर सभापति ने कहा कि मैं सदनकी भावना को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दूंगा।
Created On :   21 March 2022 9:05 PM IST