- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- उधारी का एक हजार नहीं दिया तो अधेड़...
उधारी का एक हजार नहीं दिया तो अधेड़ को धक्का देकर कुंए में गिराया - मौत, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । एक हजार के लिए युवक ने अधेड़ की जान ले ली। यह घटना जिले के सीधी थानांतर्गत ग्राम पोंड़ी में सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विगत 4-5 मार्च की दरमियानी रात करीब 2 बजे पोंड़ी निवासी एक महिला ने अपने घर के नजदीक हनुमान दीन कुशवाहा के कुआं में कुछ गिरने की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखा तो अंधेरे में कुछ दिखा नहीं, अंदाजा लगाया कि कोई मवेशी न गिर गया हो। उसने अपने परिजनों को बुलाया। जिन्होंने देखा कि एक आदमी झटपटा रहा है। उसे निकालने का प्रयास असफल रहा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बाहर निकाला, जिसकी पहचान नानदाऊ 45 वर्ष के रूप में की गई, जिसकी मौत हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम में मृतक के सिर में पीछे तरफ फेक्चर होना एवं मृत्यु पानी में डूबने से होना पता चला। इसके बाद मर्ग जांच के बाद यह बात सामने आई कि मृतक नानदाऊ व आरोपी दीपनारायण गोंड़ 25 वर्ष ने रात में बैठकर एक साथ शराब पी। दीपनारायण ने नानदाऊ को एक हजार रुपए उधार दिए थे, जिससे वह मांग रहा था। रात में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपी उसे कुंए के पास ले गया और धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एनएस राजपूत, एएसआई नागेन्द्र सिंह चौहान एवं आरक्षक जीवन कोरी की भूमिका रही।
Created On :   8 March 2021 7:01 PM IST