नाशिक के सप्तश्रृंगी मंदिर में ट्रॉली बनाने हो रहा अवैध निर्माण, दायर हुई याचिका 

Illegal construction of trolley in Nashiks Saptashringi temple, petition filed
नाशिक के सप्तश्रृंगी मंदिर में ट्रॉली बनाने हो रहा अवैध निर्माण, दायर हुई याचिका 
नाशिक के सप्तश्रृंगी मंदिर में ट्रॉली बनाने हो रहा अवैध निर्माण, दायर हुई याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक स्थित सप्तश्रृंगी मंदिर में आनेवाले तीर्थयात्रियों के लिए केबल पर चलनेवाली फनिक्यूलर ट्रॉली बनाने को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। रामप्रसाद बतासे द्वारा हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में दावा किया गया है कि सरकारी अधिकारियों ने कानून के तहत जरुरी मंजूरी के बिना निजी लोगों को वनभूमि के व्यवसायिक इस्तेमाल की इजाजत दी है। जमीन पर फनिक्यूलर ट्रॉली के लिए अवैध निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित कानून के तहत जरुरी अनुमति नहीं ली गई है। 

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने याचिका पर गौर करने के बाद कहा कि याचिकाकर्ता ने याचिका में गंभीर मुद्दे को उठाया है। इसलिए मामले को लेकर केंद्र व राज्य सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जाता है। खंडपीठ ने प्रतिवादियों को तीन सप्ताह के भीतर याचिका में उठाए गए मुद्दे को लेकर जवाब देने को कहा है। 

 

Created On :   3 Aug 2021 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story