- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नदी का तट काटकर बनाया रास्ता, NGT...
नदी का तट काटकर बनाया रास्ता, NGT के आदेश हवा में, उत्खनन जारी
डिजिटल डेस्क, शहडोल। NGT ने भले नदी नालों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हो और बरसात में प्रशासन ने रेत निकासी पर रोक लगाई हो, लेकिन जिले के कई स्थान ऐेसे हैं जहां प्रतिबंध व रोक का कोई असर नहीं दिख रहा है। सरेआम नदी से रेत निकाल कर डंप किया जा रहा है। नियमों को धता बताकर ऐसा ही उत्खनन जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुर के चैनटोला स्थित खपरखुटा नदी से किया जा रहा है। नदी तक बड़े वाहनों को लाने ले जाने के लिए किनारा को काटकर बकायदा रास्ता बनाया गया है। जहां से होकर जेसीबी मशीन और ट्रक व ट्रेक्टर जैसे वाहनों को नदी तक उतारा जाता है। सूत्रों की माने तो खपरखुटा नदी से अवैध उत्खनन का कारोबार कई सालों से हो रहा है, लेकिन आज तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी।
जगह जगह किया स्टॉक
मशीन से नदी के भीतर से रेत खनन करके कुछ ही दूरी पर निजी जमीन पर भण्डारण किया गया है। दर्जनों अलग-अलग स्थानों पर रेत का स्टॉक कर उसे मनमाने दर पर बेचा जाता है। जैतपुर इलाके में कोई भी वैध रेत खदान नहीं होने का फायदा अवैध कारोबारी बखूबी उठा रहे हैं। नदी से उत्खनन कराकर न केवल निजी लोगों को विक्रय किया जाता है बल्कि सरकारी कार्यों में भी यहीं की रेत का प्रयोग किया जाता है। बताया गया है कि नदी के बगल से बनी आईटीआई की बाउण्ड्रीवाल में यही रेत का प्रयोग हुआ है। निर्माणाधीन कन्या आश्रम में भी सप्लाई होने की बात कही जा रही है। जबकि निर्माण एजेंसी को अलग से लीज मिली हुई है।
प्रशासन की पहुंच नहीं
नदी में जहां से रेत निकाली जाती है, उससे महज एक किलोमीटर की दूरी पर जैतपुर थाना स्थित है। कुछ ही दूरी पर एसडीएम व तहसील कार्यालय बने हैं। आधा किलोमीटर दूर पर फारेस्ट का रेंज आफिस है। इन सबके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। यदि है भी तो किसी प्रकार की कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। जिले में पुलिस विभाग रेत की धरपकड़ करती है लेकिन जैतपुर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होना मिलीभगत की ओर इंगित करता है। यहीं नहीं खनिज विभाग की ओर से भी न तो मौका परीक्षण किया गया और न ही इस बात पता लगाने का प्रयास किया गया कि स्थानीय कार्यों में लगने वाली रेत आती कहां से है।
इनका कहना है
मौके का परीक्षण कराया जाएगा, अवैध कारोबार या खनन की स्थिति सामने आती है तो कार्रवाई कराई जाएगी।
गोविंदराम सलामे, तहसीलदार जैतपुर
मामले की जानकारी नहीं थी, अब संज्ञान में आया है। स्थल का जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
फरहत जहां जिला, खनिज अधिकारी
Created On :   23 July 2018 2:31 PM IST