- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- श्मशान भूमि की मिट्टी का अवैध...
श्मशान भूमि की मिट्टी का अवैध उत्खनन

डिजिटल डेस्क, येवदा। अकोट-दर्यापुर महामार्ग के चौड़ाईकरण का काम शुरू है। येवदा के हिंदू श्मशान भूमि के पास पानी की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लोक निर्माण विभाग की सीमा छोड़कर ग्राम पंचायत की सीमा में आने वाले हिंदू श्मशान भूमि की मिट्टी का ग्राम पंचायत की अनुमति न लेते हुए उत्खनन कर महामार्ग के काम में इस्तेमाल किया जा रहा है। मिट्टी की खुदाई करते समय दफनाए गए शवों की अस्थियां भी यहां से ले जाने की बात ध्यान में आई है। स्थानीय लोगों के घटनास्थल पहंुचकर उत्खनन रुकवाने पर काम करने वाले कर्मचारी, वाहन चालक अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार इस हिंदू श्मशान भूमि के पास से लगभग 150 से अधिक ट्रक मिट्टी की ढुलाई करने का आरोप है। अस्थियों की विडंबना कर भावनाओं को आहत येवदा की उपसरपंच मुजम्मिल जमादार, शिवसेना के राजेश मानकर, ग्रापं सदस्य सुयोग डोंगरे ने काम रुकवाया। ठेकेदार पी.डी. अग्रवाल पर मामला दर्ज करने की मांग की लिखित शिकायत येवदा पुलिस के पास की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तहसीलदार को सूचित किया गया। येवदा के पटवारी कार्यालय में कोई भी पटवारी उपस्थित न रहने से घटनास्थल का तत्काल पंचनामा नहीं हो पाया। तहसील कार्यालय की तरफ से भी शिकायत करने के बावजूद कोई घटनास्थल नहीं पहंुचने से संबंधित ठेकेदार एक पोकलेन मशीन व 7 टिप्पर लेकर चला गया।
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
येवदा की श्मशानभूमि में अवैध उत्खनन हुआ होगा तो जगह का पंचनामा कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
-योगेश देशमुख, तहसीलदार, दर्यापुर
तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए
हिंदू श्मशान भूमि में दफनाए गए शवों की अस्थी सहित मिट्टी ठेकेदार पी. डी. अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से ले जाकर महामार्ग के काम में इस्तेमाल की रहने से ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
-राजेश मानकर, शिवसेना सर्कल प्रमुख
ग्रापं की नहीं ली अनुमति
ग्राम पंचायत सीमा में आने वाले हिंदू श्मशान भूमि से मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर उसे ले जाया गया। संबंधित ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई है। यह बात तहसीलदार को सूचित की गई है।
- मुजम्मिल जमादार, उपसरपंच, येवदा
Created On :   10 May 2022 4:46 PM IST