- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Illegal liquor caught by raiding action, police nabbed accused with goods
दैनिक भास्कर हिंदी: छापामार कार्रवाई कर पकड़ी अवैध शराब , पुलिस ने आरोपियों को माल सहित दबोचा
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खबरियों से मिली जानकारी के अनुसार दशहरा के एक दिन पहले पांचपावली पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर शराब तस्करी पकड़ी है। कुल 144 बोतलों को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस उपायुक्त राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरोसे, पुलिस हवालदार चितांमणीी डाखोडे, रविशंकर मिश्रा, विजय जाने, सुनील वानखेडे , दिनेश शुक्ला ने मिलकर की है। आरोपी आशिष पांडुरंग दिवटे (38) निवासी पहिला रेलवे फाटक पांचपावली व आरोपी धीरज मोहन लारोकर (35) निवासी तीन नल चौक है।
8 अक्तूबर को दशहरा रहने से बार से लेकर वाइन शॉप बंद रहते हैं। ऐसे में शराबियों को ज्यादा दाम पर शराब बेचने का काम कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग करते हैं। यही नहीं कुछ जिलों में शराब बंदी रहने से यहां भी नागपुर से मोपेड गाड़ियों में शराब छुपाकर भेजी जाती है। वही वहां अच्छे दामों में शराब बेची जाती है। इसी तरह खबरियों से मिली जनाकारी के अनुसार उपरोक्त छापामार कार्रवाई की गई थी। जिसमें 180 एमएल की 144 देशी शराब की बोतलें मिली। जिसकी कीमत 7 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। इन शराब को तीन बॉक्स में भरकर रखा गया था। ताकी इसे एक जगह से दुसरी जगह पर आसानी से लेकर जा सके। ऐसे में पुलिस ने बॉक्स की जांच कर शराब को जब्त किया गया। शराब लेकर जाने के लिए उपयोग में लाइ जानेवाली गाड़ी नंबर एमएच 49 एजी 1858 काले रंग की मोपेड भी जब्त की गई।
लगातार हो रही कार्रवाई
वर्धा, चंद्रपुर जैसे बड़े जिलों में वर्षों से शराब बंदी कर रखी है। ऐसे में यहां शराबियों को दूसरे जिलों से शराब लाकर बेचने का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। ट्रेन में शराब की तस्करी कई बार पकड़ में आई है। ऐसे में अब शराब को दुपहिया वाहनों में छुपाकर लेकर जा रहे हैं। गत तीन माह की बात करें तो शहर के विभिन्न थाना अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें हजारों रुपये की शराब पुलिस ने जब्त की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या -वाददात के पहले पी थी शराब
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब भट्टी पर छापा, 8 लाख का माल बरामद, 3 महिलाओं समेत 4 धराए
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब तस्करी में लिप्त सिपाही सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, कार से लेकर आ रहे थे माल
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब नहीं पिलाई तो बुजुर्ग पर कर दिया हमला, तोड़ दिया पैर
दैनिक भास्कर हिंदी: खाने के साथ शराब परोस रहे 4 होटलों पर कार्रवाई, हिरासत में 30 आरोपी