नौ महीने में जब्त हुई 74 करोड़ रुपए की अवैध शराब

Illegal liquor worth Rs 74 crore seized in nine months
नौ महीने में जब्त हुई 74 करोड़ रुपए की अवैध शराब
नौ महीने में जब्त हुई 74 करोड़ रुपए की अवैध शराब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने पिछले नौ महिनों में 74 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब और दूसरे सामान जब्त किए हैं। नए साल के जश्न के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध और नकली शराब खपाने की कोशिश की जाती है इसके मद्देनजर विभाग ने दिसंबर महीने में कार्रवाई और तेज कर दी है। राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त कांतिला उमाप ने बताया कि इस साल अप्रैल महीने से 22 दिसंबर तक विभाग ने 32 हजार 238 मामलों में कार्रवाई करते हुए 19 हजार 462 आरोपियों को गिरफ्तार किया  है। इस दौरान अवैध शराब के यातायात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 2663 गाड़ियां भी जब्त की गईं हैं। लॉकडाउन के बीच भी अवैध शराब का उत्पादन करने वाली हाथभट्टियों पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की खास नजर थी और ऐसे 18 हजार 786 मामलों में कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने में लिप्त 7 हजार 28 आरोपियों पर शिकंजा सका गया। आरोपियों से 34 करोड़ 31 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। दूसरे राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर भी राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने कड़ी नजर रखी और ऐसे 765 मामलों में 656 आरोपियों को पकड़ा। इन आरोपियों से 13 करोड़ 31 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। शराब बनाने लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन परिवहन के भी 182 मामलों में 214 आरोपी पकड़े गए जिनमें 4 करोड़ 42 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। विभाग ने वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में नकली शराब के भी 71 मामले पकड़े हैं जिनमें 79 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 करोड़ 3 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

 इस महीने हुई कई बड़ी कार्रवाई

4 दिंसबर को हरियाणा और गोवा में निर्मित शराब की तस्करी करते दो पकड़े गए विदेशी शराब के 1076 बॉक्स बरामद

6 दिसंबर को नंदुरबार में मध्यप्रदेश में बनी विदेशी बांड की शराब के 500 बॉक्स बरामद

 6 दिसंबर को धुले में गोवा निर्मित विदेशी बांड की शराब और बीयर के 1250 बॉक्स जब्त

18 दिसंबर को पुणे में अवैध शराब के 710 बॉक्स और बीयर के 190 बॉक्स पकड़े
 

Created On :   25 Dec 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story