वन क्षेत्र से खुलेआम हो रहा कोयले का अवैध उत्खनन, सात वाहन जब्त

Illegal mining of coal being done openly from forest area, seven vehicles seized
वन क्षेत्र से खुलेआम हो रहा कोयले का अवैध उत्खनन, सात वाहन जब्त
वन क्षेत्र से खुलेआम हो रहा कोयले का अवैध उत्खनन, सात वाहन जब्त


डिजिटल डेस्क शहडोल। शहडोल वन परिक्षेत्र अंतर्गत नंदना के पास कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर ही वन विभाग ने पांच ट्रैक्टर सहित सात वाहन पकड़े हैं। जानकारी के यहां नदी-नाले के पास ऊपरी सतह पर ही कोयला है। रात के समय मजदूरों को माध्यम से इसका खनन कराया जाता है। इस अवैध कार्य में कुछ वन कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है।
    शहडोल वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक निगम ने बताया कि वन क्षेत्र के खेतौली कक्ष क्रमांक आरएफ 755 में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। इसके लिए टीम बनाकर रेकी की गई और 25 दिसंबर से अब तक सात वाहन पकड़े गए हैं। इनमें से पांच ट्रैक्टर और दो बड़े ट्रक शामिल हैं। कोयला लोड एक ट्रक शुक्रवार की रात और एक अन्य शनिवार को पकड़ा गया है। सभी वाहनों को नरसरहा डिपो में खड़ा कराया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
डिप्टी रेंजर का नाम आ रहा सामने-
कोयले के अवैध उत्खनन में शहडोल वन परिक्षेत्र के एक डिप्टी रेंजर  का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि डिप्टी रेंजर की निगरानी में ही पिछले करीब 15 दिनों से सुनियोजित तरीके से अवैध कार्य कराया जा रहा था। हालांकि अधिकारी अभी इससे इनकार कर रहे हैं और जांच कराने की बात कर रहे हैं। इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक निगम ने सिर्फ इतना बताया कि मौखिक रूप से उनकी शिकायत मिली है। कोयले के साथ पकड़े गए वाहनों के मालिकों से पूछताछ के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।
25 दिसंबर को पकड़ाया था ट्रैक्टर-
कार्रवाई की शुरुआत 25 दिसंबर को हुई थी। रात करीब 12 बजे कोयला लोड एक ट्रैक्टर विभाग ने पकड़ा था। हालांकि ड्राइवर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला था। 26 दिसंबर को तीन और ट्रैक्टर पकड़े गए। सभी में कोयला लोड था। 31 दिसंबर को रात्रि गश्त के दौरान कर्मचारियों ने एक ट्रैक्टर पकड़ा। ये सभी वाहन कक्ष क्रमांक आरएफ 755 खेतौली में पकड़े गए। वहीं कक्ष क्रमांक आर एफ 754 घूरबहरा में 1 जनवरी की रात 12 पहियों वाला ट्रक पकड़ा गया। इसमें कोयला लोड किया जा रहा था। इसके अलावा 2 जनवरी को भी एक ट्रक पकड़ा गया है।
एक वाहन यूपी, एक छत्तीसगढ़ का-
25 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पकड़े गए वाहनों में ट्रैक्टर एमपी 54 ए 3973 मालिक धनुलाल बैगा महुरी बांधवगढ़, ट्रैक्टर एमपी 65 एए 3255 मालिक संजीव सिंह नंदना शहडोल, ट्रैक्टर एमपी 18 एबी 4877 सिलोचना सिंह नंदना शहडोल, ट्रैक्टर एमपी 18 एबी 4597 उमा सिंह जमुआ शहडोल, एक ट्रैक्टर मनोज सिंह जमुआ शहडोल, ट्रक यूपी 70 डीटी 8050 मालिक वीरेंद्र सिंह इलाहाबाद उप्र, ट्रक सीजी 04 एलएन 0972 मालिक राजेश पटेल रायपुर छत्तीसगढ़ शामिल हैं। सभी वाहनों की पीओआर कट चुकी है।
इनका कहना है-
विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस बात का भी परीक्षण कराया जा रहा कि कोई विभाग का कर्मचारी तो इसमें संलग्न नहीं है। अगर किसी की संलिप्तता सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीके वर्मा, सीसीएफ वन वृत्त शहडोल

Created On :   3 Jan 2021 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story