आईपीएस अधिकारी शुक्ला फिर पहुंची हाईकोर्ट

Illegal phone tapping case - IPS officer Shukla again reached High Court
आईपीएस अधिकारी शुक्ला फिर पहुंची हाईकोर्ट
अवैध फोन टैपिंग मामला आईपीएस अधिकारी शुक्ला फिर पहुंची हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने  कथित अवैध फोन टैपिंग मामले को लेकर दर्ज की गई नई एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाल ही में कुलाबा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर  उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें शुक्ला पर शिवसेना नेता संजय राऊत व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे का फोन टैप करने का आरोप है। 

 गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने न्यायमूर्ति पी बी वैराले व न्यायमूर्ति एस एम मोडक के सामने याचिका का उल्लेख किया। खंडपीठ ने शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई रखी है। गौरतलब है कि इससे पहले पुणे के बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन में शुक्ला के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में कोर्ट ने शुक्ला को अंतरिम राहत दी है। शुक्ला वर्तमान में हैदराबाद में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। 


 

Created On :   10 March 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story