शहडोल में बैन के बाद भी रेत माफिया कर रहे सोन नदी का सीना छलनी !

Illegal quarrying of sand in Son river even after the ban in shahdol
शहडोल में बैन के बाद भी रेत माफिया कर रहे सोन नदी का सीना छलनी !
शहडोल में बैन के बाद भी रेत माफिया कर रहे सोन नदी का सीना छलनी !

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नई खनिज नीति के मुताबिक 1 जून से रेत का उत्खनन करने पर बैन लगा दिया गया है, लेकिन जिले में आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतिबंध होने के बाद भी जरवाही के बटलीटोला में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां से भंडारण के नाम पर रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। जिम्मेदार भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

गौरतलब है कि जब मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो खनिज विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम को कार्रवाई करने पहुंची। पुलिस ने एक JCB मशीन एवं अवैध रूप से डंप रेत जब्त की है। बताया जा रहा है कि जरवाही के बटलीटोला से हर दिन 100 से अधिक ट्रक रेत यूपी भेजी जा रही है। इससे शासन को लाखों की चपत लग रही है और रेत के कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। एक दिन पहले जरवाही में यूपी में पंजीकृत करीब 50 से अधिक ट्रक रेत के लिए सड़क किनारे खड़े थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम के साथ जरवाही में दबिश दी गई। तीन स्थानों पर रेत डंप थी, जिसमें से एक स्थान पर डंप रेत को खनिज विभाग ने वैध बताया है और दूसरे स्थान पर डंप रेत को एक दिन पहले ही खनिज विभाग ने जब्त कर लिया था। नदी से 100 मीटर दूर खड़ी जेसीबी मशीन को संदेह के आधार पर जब्त किया गया है। नदी किनारे वाहनों की आवाजाही के निशान देखे गए हैं।

अनुमति कहीं, भंडारण कहीं
खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि जरवाही के बटलीटोला में रेत भंडारण की अनुमति भूपेंद्र सिंह को दी गई थी। अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज निरीक्षक कमल परस्ते को भेजा गया था। एक स्थान पर अवैध भंडारण मिलने पर रेत जब्त की गई। खनिज अधिकारी ने जोर देकर नदी से रेत उत्खनन के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने बताया कि पहले जारी की गई लीज निरस्त कर दी गई है। जिस स्थान पर भंडारण की अनुमति दी गई हैं वहां भंडारण ना कर कहीं और किया जा रहा है।

वहीं मामले में कलेक्टर मुकेश शुक्ला का कहना है कि जरवाही में रेत के अवैध उत्खनन व भंडारण की शिकायत पर खनिज तथा पुलिस की संयुक्त टीम भेजी गई है। वहां पर एस आर ट्रेडर्स को रेत भंडारण की अनुमति खनिज विभाग ने दी  है। जांच में रेत उत्खनन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बरसात में रेत का उत्खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
 

Created On :   23 Aug 2017 11:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story