- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अवैध रेत ढुलाई मामला - एसीपी...
अवैध रेत ढुलाई मामला - एसीपी स्क्वाॅड ने पकड़े 12 ट्रक, 5 छोड़े, 7 जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध रूप से ट्रकों में रेत भरकर ले जाने की गुप्त सूचना के बाद सीपी एवं जोन-5 के डीसीपी के आदेश पर एसीपी स्क्वॉड ने कोराडी मंदिर टी-प्वाइंट पर बैरिकेड्स लगाकर बुधवार को सुबह रेत से लदे 12 ट्रकों को जांच-पड़ताल के लिए कोराडी थाने में जमा किया। डीसीपी नीलोत्पल ने गहन जांच के बाद 5 ट्रकों को छोड़ दिया एवं 7 ट्रकों को कोराडी थाने में जमा करने के आदेश दिए। कोराडी टी-प्वाइंट पर कार्रवाई के बाद ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया। दर्जनों लोग कोराडी थाने पहुंचे और अपनी समस्या का ज्ञापन कोराडी के थानेदार गंगावणे को सौंपा।
डीसीपी ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि रेत के ट्रकों में ओवरलोड रेत भरी जाती है। एक रॉयल्टी पर अनेकों बार रेत की ढुलाई की जाती है। कई ट्रक बगैर रॉयल्टी के गैरकानूनी ढंग से रेत ले जा रहे थे। सूचना के आधार पर बुधवार को स्क्वाॅड ने कोराडी टी-प्वाइंट पर कुछ एमपी घाट से, तो कुछ महाराष्ट्र के कन्हान नदी घाट से रेत भरकर निकले 12 ट्रकों को कोराडी थाने में डिटेंड किया। यह कार्रवाई सीपी एवं डीसीपी के मार्गदर्शन में बुधवार सुबह 6 से 10 बजे तक की गई।
डीसीपी नीलोत्पल ने एक-एक कर सभी ट्रकों के दस्तावेज, ट्रक लदे रेत का वजन व रॉयल्टी की जांच की। इसमें 5 ट्रकों को छोड़ा गया। ट्रक क्र.-एम.एच.-40-वाई-1039 व एम.एच-49, ए.टी.-4173 में ओवरलोड रेत होने का अंदेशा है, जिसके लिए आरटीओ नागपुर को पत्र भेजा गया है। आगे की जांच आरटीओ करेगा, तब तक दोनों ट्रक कोराडी थाने में डिटेंड रहेंगे।
रॉयल्टी में गड़बड़ी
उसी तरह रॉयल्टी में गड़बड़ी के चलते ट्रक क्र.-एम.एच.-40-बी.क्यू.-5590, एम.एच.-40, बी.एल.-6955, एम.एच.-40-वाई-605, एम.एच.-40-वाई-405 तथा एम.एच.-40-सी.डी.-901 को भी कोराडी थाने में डिटेंड किया गया है। टेंपरेरी परमिट और ऑनलाइन परमिट में अंतर होने से शक का दायरा बढ़ गया, इसलिए थाने की ओर से जिलाधीश कार्यालय नागपुर के उत्खनन विभाग को इस गड़बड़ी पर खुलासा करने को कहा गया है। जैसे कि, ऑनलाइन परमिट में उन्हें जलगांव की रायल्टी, तो टेंपररी में हिंगन की रायलटी होने से पुलिस को गड़बड़ी होने का शक गहरा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से दूर-दराज की रॉयल्टी बनाकर समीप में एक रॉयल्टी पर कई ट्रिप रेत ढुलाई का खेल चल रहा है। इस विषय की गहन जांच होना जरूरी है। पुलिस ने बताया कि, उक्त दो गाड़ियों का खुलासा जब होगा तब वे अपनी नई आरसी पेश करेंगे, क्योंकि पुरानी आरसी एवं नई आरसी में कुछ फर्क है, इसलिए आरटीओ को यह मामला जांच- पड़ताल के लिए भेजा गया है। शाम 4 बजे तक कार्रवाई चलती रही।
Created On :   11 March 2021 5:27 PM IST