- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सोन टोला में बिना रॉयल्टी पर्ची के...
सोन टोला में बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध रूप से निकल रही रेत

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के सोन टोला रेत खदान से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बिना रॉयल्टी पर्ची के ही टोकन मनी लेकर रेत की बिक्री की जा रही है। इससे शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस बात का खुलासा रविवार को हुआ, जब जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी खदान का निरीक्षण करने पहुंचे।
खदान के बाहर रेत से लदे करीब 10 वाहन मिले। जब इनसे रॉयल्टी पर्ची के संंबंध में जानकारी ली गई तो किसी के पास भी कागज नहीं मिले। वाहन चालकों ने बताया कि एक बार 650 रुपए की पर्ची कटती है। इसके बाद दिनभर टोकन मनी लेकर रेत दी जाती है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत हर्रहा टोला के सरपंच व सचिव से जानकारी ली तो वे भी कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके। बता दें कि राज्य शासन की ओर से जिले में रेत की उपलब्धता बनाए रखने के लिए नए टेंडर होने तक यह खदान ग्राम पंचायत को सौंपी गई है। नरेंद्र मरावी के साथ आरईएस एसडीओ, इंजीरियर, ग्राम पंचायत कल्याणपुर के सरपंच भी मौजूद थे। बताया जाता है कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी पंचनाम तैयार करवा रहे थे। इसी बीच रेत खदान का संचालन करने वाले लोग वहां पहुंच गए और वाहनों को छुड़ाकर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी खनिज विभाग को नहीं है। प्रभारी जिला खनिज अधिकारी प्रभात कुमार पट्टा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। वह पता लगाने का प्रयास करते हैं।
बनाया पंचनामा
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जो पंचनामा बनवाया है उसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत हर्रहा टोला अंतर्गत सोन टोला की रेत खदान ग्राम पंचायत को दी गई है। निरीक्षण के दौरान पाया कि खदान से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। पंचायत की ओर से रॉयल्टी पर्ची नहीं काटी जा रही है। राज्य शासन को प्रतिदिन दो लाख रुपए की राजस्व की हानि हो रही है। विगत दो माह से अब तक खदान से निकाली गई रेत का सीमांकन कराते हुए सरपंच-सचिव पर धारा 40 का उपयोग करते हुए वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   6 Jan 2020 3:07 PM IST