नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई

Illegal sand seized from Narmada seized - joint team crackdown in ghana
नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई
नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई

डिजिटलय डेस्क जबलपुर । नर्मदा नदी में कई जगह अवैध रेत निकाललने का काम किया जा रहा है। शिकायत पर खनिज विभाग के साथ ही पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने जाँच अभियान चलाया। टीम जब घाना के पास स्थित घाट में पहुँची तो यहाँ नदी से निकालकर स्टॉक करके रखी गई 5 डम्पर से ज्यादा रेत जब्त की गई।  खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार ने बताया कि घाना क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जाँच के निर्देश दिये थे। टीम के साथ जब मौके पर पहुँचे तो भंडारित की गई रेत मिली। रेत को जब्त करने के बाद वाहनों से उठवाया गया, ताकि रेत का खनन करने वाले इसका उपयोग न कर सकें। जब्त रेत को वैध ठेकेदार आराध्या लॉजिस्टिक की सुपुर्दगी में दिया गया है। इस दौरान तिलवारा टीआई, हल्का पटवारी रोहित खरे व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। 
ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुल रही थी मुरुम
अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरगी पुलिस ने ग्राम खिरहनी के पास चोरी की मुरुम लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की एवं चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 1750 में मुरुम चोरी कर लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने खिरहनी के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी उसमें मुरुम लोड थी। चालक मनीष पटैल कटियाघाट  से रॉयल्टी व परिवहन के दस्तावेज माँगे गए जो नहीं थे और उसने वाहन मालिक के कहने पर खिरहनी घाट से मुरुम चोरी कर लाना बताया। पुलिस ने मुरुम लोड वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर मालिक की तलाश शुरू की है। 

Created On :   11 Jan 2021 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story