- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार...
दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

रोड एक्सीडेंट में 4 की मौत, 2 घायल
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शेगांव दर्शन के लिए निकले एक परिवार को क्या पता था कि जिस कार से वे घर से हंसी-खुशी निकले हैं उसी कार में काल उन्हें बुला रहा है। नागझिरी फाटा के समीप एम्बुलेंस और कार की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोणी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागझिरी फाटे के समीप रविवार की रात सरकारी एम्बुलेंस व कार की आमने-सामने टक्कर होने से कार में बैठे सीआरपीएफ जवान के परिवार के चार सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
शेगांव से वापस लौट रहा था रोकड़े परिवार: जानकारी के अनुसार नागपुर वाड़ी निवासी रमेश रोकडे सीआरपीएफ के जवान हैं। अपने परिवार के साथ रोकड़े परिवार शेगांव अपनी कार क्र. (MH40/AR5970) दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय नागझिरी समीप ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही सरकारी एम्बुलेंस क्रमांक (MH14/CL1193 ) से कार की की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार में सवार रोकड़े परिवार के रमेश रोकड़े, मनीषा रोकड़े,सोहम रोकड़े और बाबाराम रोकड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अनिता रमेश रोकड़े (55) व निखिल रोकड़े (28) के साथ एम्बुलेंस चालक महेंद्र यशवंत खाडे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शीघ्र ही इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। देर रात तक घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य पुलिस व लोगों की मदद से चलता रहा। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस हादसे के दौरान नेशनल हाईवे तीन घंटे तक जाम हो गया। ट्रैफिक जाम होने से दोनेां ओर वाहनों की कतारें लग गई । घटना की खबर मिलते ही रोकड़े परिवार जहां रहता था नागपुर स्थित वाड़ी परिसर में मातम छा गया है। सुबह से ही उनके घर के पास लोग जमना इकट्ठा होने लगे हैं। ।




Created On :   25 Dec 2017 10:08 AM IST