- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुएं में गिरने से बालिका की मौत,...
कुएं में गिरने से बालिका की मौत, कुएं पर नहाने के लिये गयी थी
डिजिटल डेस्क, बृजपुर/पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आने ग्राम पंचायत बडगड़ी के गांव सूरजपुरा की नई बस्ती की निवासी कुएं पर नहाने के लिये गयी एक 13 वर्षीय बालिका की कुएं में गिर कर जाने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मृत बालिका के परिजनों द्वारा थाना बृजपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही बृजपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कुएं से निकाल कर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुये शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया।
पैर फिसलने से जा गिरी कुएं में
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बडगड़ी के गांव सूरजपुरा की नईबस्ती निवासी रूपा आदिवासी पिता जगदीश आदिवासी उम्र 13 वर्ष गत दिनांक 6 जून की शाम को लगभग 6 बजे नहाने के लिये गांव में ही रोड से 50 फीट दूर संतोष मिश्रा निवासी दमचुआ के खेत में बने कुएं में गयी थी। नहाते वक्त अचानक बालिका का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी, जिससे कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुये घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
चार गिरफ्तार
बृजपुर थाना पुलिस द्वारा लोक शांति भंग होने की आशंका के साथ चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 का प्रकरण दर्ज करते हुये गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी है। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है, उनमें पर्वत सिंह पिता किशन आदिवासी 32 वर्ष निवासी अहिरगुवां, बृजेश कुमार पिता काशी प्रसाद हरिजन उम्र 30 वर्ष निवासी अहिरगुआ, रमेश पिता भूरा बसोर उम्र 45 वर्ष निवासी धरमपुर, धनीराम पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी अम्हा थाना अजयगढ़ हाल निवास सारंगपुर के नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाया जा रहा था जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम सारंगपुर से उन्हे पकड़ा गया।
Created On :   7 Jun 2019 7:01 PM IST