ड्रिंक एंड ड्राईव पर 6 महीने के लिए होगा लाइसेंस निलंबित, ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई

ड्रिंक एंड ड्राईव पर 6 महीने के लिए होगा लाइसेंस निलंबित, ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई
ड्रिंक एंड ड्राईव पर 6 महीने के लिए होगा लाइसेंस निलंबित, ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई
ड्रिंक एंड ड्राईव पर 6 महीने के लिए होगा लाइसेंस निलंबित, ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों का 6 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बीमा न कराने वाले वाहनों और बीमा की अवधि खत्म होने वाले वाहनों की अस्थायी जब्ती की कार्रवाई होगी। सोमवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। प्रदेश के परिवहन मंत्री व राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष दिवाकर रावते ने यह जानकारी दी।

रावते ने कहा कि पिछले दो सालों में प्रदेश में 12 हजार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें से अधिकांश कार्रवाई शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ हुई है। इसलिए अब शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों का लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित करने का फैसला किया गया है। इससे वाहन चालकों में डर पैदा होगी। रावते ने कहा कि वाहनों का बीमा न निकलवाने और बीमा की अवधि समाप्त होने वाले वाहनों को सड़कों पर चलाए जाते हैं। ऐसे में सड़कों पर वाहनों के हादसे से बाद चालक के जख्मी होने अथवा चालक की मौत होने से स्थिति में बीमा का कोई लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई होती है, लेकिन अब से जब्ती की भी कार्रवाई होगी।

इसके बाद संबंधित चालकों को गाड़ी का बीमा करवाने और अधिकृत दंड भरने के बाद वाहन वापस किए जाएंगे। रावते ने कहा कि जिन वाहनों का बीमा खत्म हो रहा है ऐसे वाहन धारकों को सूचित करने के लिए एक व्यवस्था तैयार की जाएगी। बेरोजगार युवकों और बचत समूहों को यह काम दिया जाएगा। 

ओवरलोड मालवाहक गाड़ियों पर मामला दर्ज होगा
रावते ने कहा कि अदालत के फैसले के अनुसार अतिरिक्त भार ढोनेवाले (ओवरलोड) मालवाहक गाड़ियों पर केवल दंडात्मक कारवाई के साथ अब मामला भी दर्ज किया जाएगा। रावते ने कहा कि कई निजी प्रवासी वाहन (ट्रेवल्स) पार्सल, कुरियर और माल ढोने का काम करते हैं जबकि इनको केवल प्रवासी परिवहन के लिए लाइसेंस दिए गए हैं। इसलिए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   31 Dec 2018 2:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story