इंसानों को देखते ही हमला कर देता है भालू, आधा दर्जन गांवों में दहशत

In half-dozen villages,  bears panic strikes attack
इंसानों को देखते ही हमला कर देता है भालू, आधा दर्जन गांवों में दहशत
इंसानों को देखते ही हमला कर देता है भालू, आधा दर्जन गांवों में दहशत

डिजिटल डेस्क शहडोल। सीधी जिले के संजय गांधी नेशनल पार्क की सीमा से लगे हुए उत्तर वन मण्डल के अमझोर रेंज अंतर्गत बीट जमुड़ी क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में एक भालू ने आतंक मचा रखा है। बनास नदी को पार कर शहडोल जिले की सीमा में घुसने वाला यह भालू अब तक 10 लोगों को अपना निशाना बना चुका है ।

एक महिला को मौत के घाट उतार चुके इस भालू ने अब तक 7 लोगों को घायल किया है। गावोंं में दहशत का आलम यह है कि ग्रामीण दिन के समय भी निकलने में भय खाते हैं,, क्योंकि इंसानों को देखते ही भालू हमला कर देता है। इस स्थिति के बाद भी वन विभाग का अमला भालू को खदेड़ने की दिशा में चुप्पी साधे हुए है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है।

नेशनल पार्क सीमा को किया पार

जमुड़ी, कुठली और खड़गड़ी गांव, सीधी जिले के संजय गांधी नेशनल पार्क की सीमा से लगे हुए हैं। हमलावर भालू पार्क की सीमा से लगी बनास नदी को पार कर दूसरी ओर आ पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू इंसानों पर हमले का इतना आदी हो चुका है कि साइकिल, बाइक और पैदल चलते लोगों पर हमला कर देता है। जबकि भालुओं की फितरत घात लगाकर हमले की नहीं है। इस स्थिति से लोग दिन में भी बाहर निकलने में डरने लगे हैं। मांग की गई है कि भालू को जंगल की ओर खदेड़ने की विभाग पहल करे। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक प्रशांत जाधव का कहना है कि वस्तुस्थिति का पता लगाकर उचित कार्रवाई शीघ्र कराई जाएगी।

Created On :   22 Aug 2017 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story