- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिन लाड़लियों के सम्मान में...
जिन लाड़लियों के सम्मान में कार्यक्रम वे ही रह गईं भूखे पेट
डिजिटल डेस्क शहडोल। लाड़लियों के सम्मान में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई लाड़ली और उनकी माताओं को ही नाश्ते के लिए परेशान होना पड़ा। यहां मुख्यमंत्री का वर्चुअली भाषण समाप्त होते ही विधायक, कलेक्टर व दूसरे जनप्रतिनिधि वापस चले गए। इसके बाद लाड़ली और उनकी माताओं के लिए नाश्ता का वितरण किया गया। अव्यवस्था का आलम ऐसा रहा कि वितरण के दौरान पहले आने वाले कई प्लेट नाश्ता लेकर चले गए और पीछे आने वाले कई लाड़ली और उनकी माताओं को भूखे पेट ही इंतजार करने विवश होना पड़ा। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल पर सामने सोफे पर बैठे सहायक महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी मनोज लारोकर व राकेश खरे नाश्ता का लुत्फ उठाते रहे और पीछे लाड़ली व उनकी माताएं मशक्कत करती रहीं। उन्हे नाश्ता उपलब्ध करवाने ध्यान नहीं दिया गया। जब कई लाड़ली और माताओं को नाश्ता नहीं मिला, तब विभाग के कर्मचारी नमकीन के पैकेट मंगवाए। जिन्हे लेकर वे घर के लिए रवाना हुईं।
ऐसे समझें लाड़ली और माताओं की परेशानी
- कोनी से आईं सुषमा ने बताया कि वे बेटी अनामिका लेकर सुबह 10 बजे से आकर बैठी हैं। दोपहर में नाश्ता के प्लेट आए तो उन्हे मिला ही नहीं।
- कोनी से ही छोटी बच्ची को लेकर पहुंची पिंकी बैगा ने बताया कि वे बच्ची को गोद में लेकर नाश्ता का प्लेट लेने नहीं जा सकीं और उन्हे किसी ने लाकर नहीं दिया।
- क_ी मोहल्ला से आईं संगीता कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए घर से सुबह ही निकल आए थे, नाश्ता नहीं मिलने के बाद नमकीन के पैकेट दे रहे हैं। इससे क्या होगा।
- कोनी से आईं आरती कुशवाहा ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सभी कुर्सी में बैठाकर नाश्ता का वितरण करना चाहिए था।
कलेक्ट्रेट परिसर में लाड़ली वाटिका का लोकार्पण
लाड़लियों के सम्मान में प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवीन्द्र भवन से वर्चुअल उद्बोधन दिया। जिसे कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देखा व सुना गया। स्थानीय स्तर पर लाड़लियों को सम्मान देने के लिए जय स्तम्भ चौक से बाणगंगा तिराहा तक नामकरण कर लाड़ली पथ किया गया व कलेक्ट्रेट परिसर में लाड़ली वाटिका का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, जैतपुर मनीषा सिंह, कलेक्टर वंदना वैद्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलवती सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, जनपद पंचायत सोहागपुर के अध्यक्ष हीरावती सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य मेघा पवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे व निभा गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, लाड़ली व माताएं मौजूद रहीं।
Created On :   2 Nov 2022 8:44 PM IST