दैनिक भास्कर का जन्माष्टमी पर्व 6 को, हर पार्टिसिपेंट को दिया जाएगा रिटर्न गिफ्ट और सर्टिफिकेट

In Nagpur, Dainik Bhaskar Janmashtami Gala is on 6 September
दैनिक भास्कर का जन्माष्टमी पर्व 6 को, हर पार्टिसिपेंट को दिया जाएगा रिटर्न गिफ्ट और सर्टिफिकेट
दैनिक भास्कर का जन्माष्टमी पर्व 6 को, हर पार्टिसिपेंट को दिया जाएगा रिटर्न गिफ्ट और सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पाठकों के बीच अपने नित नए व सामाजिक उपक्रमों  में अग्रणी दैनिक भास्कर द्वारा जन्माष्टमी पर्व का आयोजन 6 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से अग्रसेन भवन, अमरावती रोड, रवि नगर में किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों तथा महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिन पार्टिसिपेंट द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, उन्हें दैनिक भास्कर की ओर से रिटर्न गिफ्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। सभी पार्टिसिपेंट को रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई रसीद कार्यक्रम में लाना अनिवार्य है। 

बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस 
राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें ग्रुप ए में 5 वर्ष तक के बच्चे और ग्रुप बी में 5.1 से 11 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए आशा पांडे से मोबाइल नं 9823227137 तथा सोनल ठक्कर से 9823315552 पर संपर्क किया जा सकता है।

महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता
विवाहित महिलाओं के लिए भी राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए दैनिक भास्कर के मो. 9860394430, नीलम बोवाडे 9860264860, प्रीति संघी 9421802216, विशाला श्रीनिवासन 9049621532, वैशाली चौपडे 9579763003, नेहा चौरसिया 7276355446 तथा वर्षा शर्मा 9921180453 से संपर्क करें। जन्माष्टमी सलाहकार समिति में सुमेधा चौधरी, डॉ. रिचा जैन, सुमन मिश्रा, कविता शाह तथा वीणा तलाविया शामिल हैं। दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित जन्माष्टमी पर्व के प्रायोजक डॉ. रिचाज यूनिक क्लीनिक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, डेअरी फार्म तथा सप्रेम गोल्ड चाय हैं।

 

 

Created On :   23 Aug 2018 11:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story